जमशेदपुर। श्री श्री दक्षिणेश्वर सार्वजनिक काली पूजा समिति, ईस्ट प्लांट बस्ती,बर्मामाइंस द्वारा सोमवार को अमावस्या के अवसर पर श्री श्री दक्षिणेश्वर काली मंदिर में मां काली की विशेष पूजा का आयोजन किया गया। विशेष पूजा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। पूजा पुरोहित झंटू घोषाल द्वारा संपन्न कराया गया। इस अवसर पर महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर मंदिर के अध्यक्ष गलविंदर सिंह ग्वाले ने बताया कि इस माह के अमावस्या के अवसर पर मां दक्षिणेश्वर काली का विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से उमा शंकर बेरा, अरुण प्रसाद,हरिश्चंद्र प्रसाद, दुर्गानंद दुबे, छोटू पाल और धर्मेंद्र कुमार मिश्र सहित मंदिर कमिटी सभी सदस्य एवं सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
Comments are closed.