Jamshedpur News:विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर सामाजिक संस्था नाम्या स्माइल फाउंडेशन ने आयोजित की एकदिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

फोर्टिस अस्पताल के चिकित्सकों ने किया पत्रकारों की स्वास्थ्य जांच, सैकड़ों मीडियाकर्मी हुए शामिल।

216

जमशेदपुर। समाजिक संस्था नाम्या स्माइल फाउंडेशन एवं फोर्टिस अस्पताल कोलकाता के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को ‘विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस’ के अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन साकची स्तिथ अग्रसेन भवन में किया गया। नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी ने वरिष्ठ पत्रकार एवं उदितवाणी के संपादक राधेश्याम अग्रवाल को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं, प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रशांत सिंह पुतुल और वरिष्ठ महिला पत्रकार सह लेखिका अन्नी अमृता को अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। शिविर का विधिवत शुभारंभ उपस्थित अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस स्वास्थ्य शिविर में प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, पोर्टल न्यूज़ समेत रेडियो जगत के 102 से अधिक मीडियाकर्मियों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। इस शिविर की विशेषता रही कि शिविर में विशेष रूप से फोर्टिस अस्पताल कोलकाता टीम के सदस्य डॉ. एस जे सिंह, जनरल फिजिशियन डॉ. पंकज कुमार, दंत चिकित्सक डॉ. अफसाना, दंत चिकित्सक डॉ. आर के साह फिजियोथेरेपी, आई टीम- एएसजी आई हॉस्पिटल, सहयोगी बिकेश सिन्हा, कैंप प्रबंधक विकास अग्रवाल, शिविर समन्वयक राहुल कुमार, शुगर टेक्नीशियन विजय कुमार, ब्लड प्रेशर टेक्निशियन राजकपूर प्रसाद, व बीएमआई, हाइट, वजन, शुगर टेक्नीशियन पत्रकारों की जांच के लिए मौजूद रहे। इस जांच शिविर में अत्याधुनिक मशीनों के द्वारा लोगों की निःशुल्क जांच की गई और पीड़ितों को दवा और चश्मा भी निःशुल्क मुहैया कराया गया।

इस अवसर पर कुणाल षाड़गी ने कहा कि विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर जान जोखिम में डाल कर लोगों तक खबर पहुंचाने वाले पत्रकारों की स्वास्थ्य जांच के लिये ही यह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। पत्रकार समाज का दर्पण होते हैं। वे अपने स्वास्थ्य की परवाह न कर समाजहित में लगातार कार्य करते हैं। आज के भागदौड़ और प्रदूषण भरे दौर में पत्रकारों की दिनर्चया काफी तनावपूर्ण हो गयी है। कहा कि आवाम एवं समाज की आवाज और उनकी भावनाओं को सरकार तक पहुंचाने में पत्रकारों की अहम भूमिका है, इसलिए पत्रकारों की स्वास्थ्य की चिंता करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने लौहनगरी जमशेदपुर के सभी पत्रकारों को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

इस मौके पर नाम्या स्माइल फाउन्डेशन से बिमल बैठा, धर्मेंद्र प्रसाद, इंदरजीत सिंह, सतप्रीत सिंह, धवल सेट, पुर्नेन्दु आचर्या, संतोक सिंह, सूर्या राव, राजवीर सिंह, भूषण ढींगरा समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More