जमशेदपुर : नेशनल यूनिवर्सिटी फार स्टडीज एंड रिसर्च इन ला (नेशनल ला यूनिवर्सिटी) रांची का दीक्षांत समारोह शनिवार को झारखंड ज्यूडिशियल एकेडमी के परिसर में आयोजित हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, विशिष्ट अतिथि के रूप में यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति सह झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्र उपस्थित थे। इसमें जमशेदपुर की बेटी को एलएलएम (कंस्टीच्यूशनल ला) की टापर शिल्पा शिवांगी को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। यह मेडल राज्यपाल व यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति ने प्रदान किया। शिल्पा की स्कूलिंग चिन्मया विद्यालय बोकारो, बीबीए एलएलबी सिंबोसिस इंटरनेशनल ला यूनिवर्सिटी पुणे से हुई है। इंटर्नशिप लूथरा एंड लूथरा नई दिल्ली, रांची में सीनियर एडवोकेट इंद्रजीत सिन्हा के अधीन इंटर्नशिप की है। शिल्पा जमशेदपुर को-आपरेटिव कालेज की प्रिंसिपल डा. अमर सिंह की बेटी है।बताया जाता है कि शिल्पा शुरू से ही पठन पाठन् के कार्य में काफी तेज थी। इस उपलब्धि पर संस्थान के साथ-साथ प्रिंसिपल के परिवार में भी खुशी की लहर है।
Comments are closed.