जमशेदपुर.
रविवार को साकची के गांधी घाट पार्क परिसर में सवर्ण महासंघ की बैठक संरक्षक शिव पुजन सिंह की अध्यक्षता में हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संरक्षक ने सवर्ण महासंघ की स्थापना और महासंघ के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आदि काल से भारतीय संस्कृति सभ्यता, संस्कार, धर्म और राष्ट्र की रक्षा सवर्णों ने की है. आज सवर्ण जातियों का आपसी समन्वय बिगड़ जाने से उनकी स्थिति नाजुक हो गई है. अपने अस्तित्व को बचाने,अपने बच्चों के भावी जीवन को खुशहाल और सुरक्षित रखने व राष्ट्र और समाज को सही दिशा निर्देश देने के लिए सवर्णों की एकजुटता जरुरी हो गई है. इसकी शुरुआत जमशेदपुर में हो चुकी है जिसकी चिनगारी शीघ्र ही झारखंड और भारत में फैलेगी. तब यहां की राजनीति भी करवट लेगी. अभी तक एक्सक्यूटिव कमिटी और प्रत्येक थाना क्षेत्र के प्रतिनिधि मंडल मिलाकर संख्या १०५ हो गई है. प्रत्येक थाना क्षेत्र से महिला विंग और छात्र मोर्चा का गठन किया जाएगा. महासंघ का कार्यक्रम निर्धारित कर लिया गया है.
बैठक को शम्भू नाथ सिंह, वाई पी सिंह, धनंजय सिंह, मुन्ना चौबे, सुशील कुमार श्रीवास्तव व अन्य लोगों ने सम्बोधित किया और संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम का संचालन मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव और धन्यवाद ज्ञापन शम्भू नाथ सिंह ने किया.
Comments are closed.