Jamshedpur News:सरयू राय पंजाबी कॉलोनी का आज करेंगे दौरा *! *सतनाम गंभीर संग मिला विधायक से प्रतिनिधिमंडल
जमशेदपुर।
झारखंड के जमशेदपुर की पंजाबी कॉलोनी की समस्याओं को लेकर सतनाम सिंह गंभीर के नेतृत्व में पंजाबी कॉलोनी निवासियों ने विधायक सरयू राय से मुलाक़ात कर वहाँ की समस्याओं के बारे में बताया की सीवरेज लाइन हमेशा ही जाम रहती है ! सतनाम सिंह गंभीर ने बताया कि समस्याएँ सुनकर विधायक जी से रहा नही गया उन्होंने तुरंत अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृशन कुमार को फ़ोन कर कल सुबह पंजाबी कॉलोनी पहुँचे के लिए कहा और कहा की वे स्वयं पंजाबी कॉलोनी आएँगे और समस्याओं को दूर करेंगे ! इस दौरान सतनाम सिंह गंभीर के साथ अवतार सिंह दिनेश छपोलिया छगन लाल विनीत सबलोक अनिमेश छपोलिया उपस्थित थे
Comments are closed.