जमशेदपुर : योग के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना चुके कदमा के सरकार योगा एकेडमी ने आज साकची रविन्द्र भवन में सिल्वर जुबिली समारोह का आयोजन किया. इस अवसर पर अतिथि के रुप में मौजूद जिले के एसएसपी प्रभात कुमार, कोल्हान विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति डा. शुक्ला मोहंती, टाटा स्टील के पूर्व वीपी टी मुखर्जी, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, योगसना एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह तथा एलिट स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के निदेशक निशांत दयाल सहित अन्य ने समारोह का उद्घाटन किया. इस दौरान अलग-अलग श्रेणी तथा दो दिनों तक चले जिला योग प्रतियोगिता के लगभग 350 प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया. मौके पर एसएसपी ने एकेडमी के 25 वर्षों की याद समेटे प्रकाशित सोविनियर का विमोचन भी किया.
अपने संबोधन में एसएसपी ने कहा कि योग करनेवाले न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक रुप से भी फिट रहते हैं. इसलिये रोग से बचने के लिये सभी को प्रतिदिन इसके लिये समय निकालना चाहिये और कम से कम एक घंटा जरुर परिश्रम करना चाहिये. उन्होंने कहा कि उनका काफी व्यस्ततम रुटिन रहता है, इसके बावजूद वे नियमित रुप से योग करते हैं. मंच से ही अन्य लोगों को भी इसके लिये प्रेरित किया. कहा कि स्वास्थ्य ही सबकुछ है. अगर व्यक्ति फिट न हो तो दौलत, घर, गाड़ी सब बेकार है.
मौके पर डा. शुक्ला मोहंती ने कहा कि योग न सिर्फ हमारे शरीर को स्वस्थ्य रखता है, बल्कि हमें एक अनुशासित जीवन भी प्रदान करता है. यह लोगों को रोजगार से भी जोड़ता है. उन्होंने ‘योग कीजिये, निरोग रहिये’ का मूलमंत्र बताते हुए कहा कि इसे जरुर जिंदगी में उतारें, क्योंकि योग मन को भी शुद्ध रखता है. एकेडमी के संस्थापक व निदेशक अंशु सरकार ने स्वास्थ्य को जीवन में सफलता का मूलमंत्र बताते हुए कहा कि शारीरिक क्षमता से भी बड़ा मानसिक क्षमता है. इसके सहारे हम हारे हुए बाजी को भी जीत सकते हैं. कार्यक्रम का संचालन उदय चंद्रवंशी ने किया. मौके पर एकेडमी के कई विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया, जिसमें योगा लवर्स एवार्ड, एकेडमी के पुराने विद्यार्थी (पुरुष-महिला), बेस्ट हेल्पिंग हैंड ऑफ एकेडमी, अनुशासित विद्यार्थी (पुरुष-महिला) तथा एकेडमी के आज्ञाकारी विद्यार्थी 2023 (पुरुष-महिला) शामिल है. कार्यक्रम को सफल बनाने में अंशु सरकार के साथ अर्जुन शर्मा, रविशंकर नेवार, ललिता शर्मा, आरती झा, प्रज्ञा पारोमिता दास, लक्ष्मी साहू, श्रावणी बोस, रानी सिंह, शेफाली गोराई, अजय वर्मा, देव कुमार सेन, सहर्ष अमृत, शुभम कुमार, शर्मिष्ठा राय, शिखा शर्मा, विनीता सिन्हा, गौरी कर, इराक्षी सामल, संगीता डे, किरण कुमारी, सुष्मिता दास, करुणा धरासिंह, रंजना सरकार, शीला गुप्ता, ममता सिंह, बबिता पाणिग्रही, ममता पाणिग्रही, धनंजय कुमार आदि ने सहयोग किया.
Comments are closed.