Jamshedpur News:महिला सशक्तिकरण का संदेश लिए मोटरसाइकिल से भारत भ्रमण पर निकले रोटरीयन बीजू पहुंचे जमशेदपुर
जमशेदपुर।
शिक्षा ही वह हथियार जिसकी बदौलत महिला सशक्तिकरण के लक्ष्य को पाया जा सकता है.इसी संदेश को लेकर रोटरीयन बीजू दक्षिण भारत से मोटरसाइकिल पर सवार होकर देश भ्रमण पर निकले हैं.इसी कड़ी में वे सोमवार को जमशेदपुर के डीबीएमएस काॅलेज ऑफ एजुकेशन के कैंपस में पहुंचे.यहां जमशेदपुर रोटरी क्लब वेस्ट और डीबीएमएस के रोट्रेक्ट की ओर से संयुक्त रुप से उनके सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल पर रोटरीयन बीजू ने अपनी यात्रा कन्याकुमारी से शुरू की है और पूरे देश में महिला सशक्तिकरण पर अपना संदेश पहुंचा रहे हैं. ‘ईच वन टीच वन’ का प्रोजेक्ट लेकर उन्होंने छात्रों को संबोधित किया और बताया कि राष्ट्र के निर्माण में यदि 100 करोड़ लोग अपनी छोटी सी भी भूमिका निभाते हैं तो राष्ट्र बहुत तरक्की करता है. अगर हम सब एक-एक को शिक्षित करें तो निश्चित रूप से पूरे देश में 80% साक्षरता दर हो जाएगी.बीजू ने बी.एड के छात्रों से प्रश्न किया और उन्हें प्रेरित किया कि राष्ट्र के निर्माण में वे अपनी भूमिका को समझ कर, आने वाली पीढ़ी को तैयार करें.
140 दिनों से लगातार यात्रा करने वाले बीजू ने विभिन्न राज्यों में स्थानीय लोगों से बातचीत की और अपना संदेश पहुंचा रहे हैं कि लड़कियों का सशक्त होना बहुत ही आवश्यक है.आज भी हमारे देश में बाल विवाह हो रहे हैं और लिंग भेद पाए जाते हैं. उन्होंने प्रत्येक छात्र को कहा कि अपने जीवन के उद्देश्य को जानो और उसके बारे में बातचीत करो कि जीवन का लक्ष्य क्या है, हमें कहां तक पहुंचना है, क्या करना है? यह सब बातें हमें प्रतिदिन किसी न किसी से बतानी चाहिए तभी हमारे सपने पूरे होते हैं. आप जो करना चाहते हैं उस लक्ष्य तक अवश्य पहुंचने का एकमात्र मंत्र है -प्रतिदिन अपने लक्ष्य के बारे में बात करना. रोटरी क्लब जमशेदपुर वेस्ट की अध्यक्षा श्रीमती नीता केडिया ने बीजू का परिचय देते हुए कहा कि वह त्रिवेंद्रम रोटरी क्लब से जुड़े हुए हैं और वे अपनी 25 साल की एक्सिस बैंक की नौकरी छोड़कर देश भर में मोटरसाइकिल से भ्रमण करके रोटरी का संदेश पहुंच रहे हैं .
कार्यक्रम के आरंभ में डीबीएस कॉलेज की छात्राओं ने मांदर के थाप के साथ परंपरागत ट्राइबल डांस प्रस्तुत किया. धन्यवाद ज्ञापन असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन अंजनी निधि ने किया. कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब वेस्ट जमशेदपुर के सचिव अशोक झा, रोटेरियन रीता झा, रोटेरियन अनुपमा सहगल, डी.बी.एम.एस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के अध्यक्ष और चेयरपर्सन बी चंद्रशेखर, सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन, संयुक्त सचिव तमिल सेल्वी बालाकृष्णन, प्राचार्या डॉ
जूही समर्पिता उप प्राचार्य डॉ .मोनिका उप्पल, रोट्रेक्ट क्लब की मॉडरेटर अंजली गणेशन, प्रेसिडेंट हर्षा मोदी , सचिव काजल गहलोत के अलावा सभी शिक्षक तथा कर्मचारी गण उपस्थित थे.
Comments are closed.