Jamshedpur News:पुनर्निर्माण यात्रा’ चाकुलिया से गुड़ाबांदा की ओर—बुनियादी सुविधाओं की मांग पर जनता में आक्रोश, बदलाव की आवाज़ बुलंद : कुणाल षड़ंगी
जमशेदपुर।
चाकुलिया प्रखंड में पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी की ‘पुनर्निर्माण यात्रा’ सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी है। आज गुड़ाबंदा प्रखंड के मुराकाटी और बनमाकड़ी पंचायतों के विभिन्न गाँव का दौरा किया गया। यह यात्रा 8 सितंबर से शुरू हुई थी और 28 सितंबर तक विभिन्न पंचायतों और गांवों में लगातार जारी रहेगी।
यात्रा के दौरान कुणाल षड़ंगी लगातार ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं और क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं। इसके साथ ही वे इन समस्याओं के यथासंभव समाधान में भी सहयोग कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि उनके गांवों में बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है। कई लोगों ने बताया कि उन्हें पानी लाने के लिए अब भी 1-2 किलोमीटर दूर तक जाना पड़ता है।
ग्रामीणों ने यह भी कहा कि उनके स्थानीय विधायक कभी उनके क्षेत्र में नहीं आते हैं जिससे उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कुणाल षड़ंगी ने कहा, यहां के स्थानीय प्रतिनिधियों के प्रति लोगों में गहरी नाराजगी है, जिसे देखकर ऐसा लगता है कि जनता इस बार बदलाव के लिए तैयार है।
उन्होंने आगे कहा मेरी प्राथमिकता यही रहेगी कि जनता की बुनियादी समस्याओं का शीघ्र समाधान हो। बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी सुविधाओं का हर व्यक्ति को समान रूप से लाभ मिलना चाहिए। जो जिम्मेदार पद पर बैठे हैं, उन्हें जनता के प्रति जवाबदेह होना होगा। आने वाले समय में हम एक मजबूत और समृद्ध समाज की दिशा में काम करेंगे।
यात्रा के दौरान भागबानो कालिंदी,सागिर हुसैन,तपन ओझा,पिनाकी सीट,सत्यानंद उपाध्याय,बेनू घोष, राम पद देहरी,रामचंद्र कालिंदी,सहदेव कालिंदी, सपन कुमार सिंह,कुंजलाता कालिंदी,प्रताप कालिंदी,वैशाखी कालिंदी,लक्ष्मीकांत कालिंदी,सोनू पातर सहित सैकड़ों ग्रामीण, महिलाएं और बुजुर्ग उपस्थित थे।
Comments are closed.