
जमशेदपुर। मिथिला संकीर्तन मंडली आदित्यपुर की 61वीं वार्षिक आमसभा रविवार को संपन्न हुई। आमसभा में सर्वसम्मति से श्री दिवाकर झा को अस्थाई अध्यक्ष नियुक्त किया गया एवं उनकी अध्यक्षता में रंजीत नारायण मिश्र को अध्यक्ष, अशोक झा प्रेमी को महासचिव , राजेश रंजन को कोषाध्यक्ष एवं त्रिलोक मिश्रा को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया। विदित हो की मिथिला संकीर्तन मंडली आदित्यपुर का गठन 1963 ईस्वी में तत्कालीन मिथिला समाज के गणमान्य लोगों द्वारा किया गया था और तब से अब तक मिथिला संकीर्तन मंडली की सामाजिक एवं धार्मिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

