Jamshedpur News:PM का जमशेदपुर दौरा : रेलवे DRM के आदेश के बाद बना पिगमेंट गेट रोड सड़क, स्टेशन ओवर ब्रिज रोड भी होगा दुरुस्त, भाजपा नेता अंकित आनंद ने उठाई थी माँग

65

जमशेदपुर।

जमशेदपुर में 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां तेज़ है। रेलवे प्रशासन के अलावे जिला प्रशासन भी अपने स्तर से सक्रियता से जुटा हुआ है। रेलवे DRM अरुण राठौड़ के निर्देश पर जुगसलाई टाटा पिगमेंट गेट रोड को गुरुवार को नये सिरे से बनाकर दुरुस्त कर दिया गया। यह सड़क पहले जर्जर थी और कई जगह बड़े गड्ढे उभर आये थें। मामले को पहले स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता विकास सिंह ने उठाया था, जिसपर हस्तक्षेप करते हुए पूर्व भाजपा जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने बीते 05 सितंबर को सोशल मीडिया हैंडल एक्स [पूर्व में ट्विटर] पर उठाया था। इस मामले में चक्रधरपुर रेलवे डिवीज़न के डीआरएम ने ईंजीनियरिंग विभाग को संबंधित विषय में समाधान का निर्देश दिया था। गुरुवार को रेलवे विभाग के प्रयास और जिला उपायुक्त के पहल से उक्त सड़क का मरम्मतीकरण कार्य कराया गया, कार्य प्रगति पर है। भाजपा नेता अंकित आनंद ने संवेदशनशील प्रयास के लिए रेलवे DRM और जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के प्रति आभार जताया है, साथ ही आग्रह किया कि स्टेशन ओवर ब्रिज की जर्जर सड़क पर भी अविलंब संज्ञान लेकर उसे दुरुस्त कराने से जनता को राहत मिलेगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More