
जमशेदपुर.
आगामी 15 सितंबर को टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नबंर एक से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस दौरान देश के अलग-अलग स्टेशनों से दस और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को देखते हुए टाटानगर स्टेशन का रंग रोगन किया जा रहा है. खासकर प्लेटफार्म नबंर एक के लाइन की भी साफ-सफाई की जा रही है.
South Eastern Railways:चाईबासा होकर चलेगी टाटा– ब्राहापुर वंदेभारत एक्सप्रेस,जानिए समय*
जीएम पहुंचे, कार्यों का लिया जायजा
वहीं पीएम के आगमन को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा टाटानगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने स्टेशन का जायजा लिया. साथ ही उनके साथ चल रहे रेलवे अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिया.उन्होंने प्लेटफार्म नंबर 1 से लेकर पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया. जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नबंर एक से पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी पीएम दिखाकर रवाना करेगें. यह कार्यक्रम सुबह साढ़े दस बजे के लगभग होगा. इसके अलावे देश के अलग-अलग हिस्सों से 10 वंदे भारत एक्सप्रेस को ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. उसके स्टेशन के बाहर पार्किंग स्थल पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.