Jamshedpur News:लोग कार्यालय में आकर पूछ रहे हैं कि वृद्धा-विधवा पेंशन योजना चल रही है या बंद हो गई?
वृद्धावस्था, विधवा पेंशन व मंइयां योजना पर सरकार स्थिति स्पष्ट करेःसरयू राय़
*-सरकार बताए कि क्या वह सर्वजन पेंशन योजना की राशि मंईयां योजना में खर्च कर रही है क्या?*
*-मंईयां योजना की विश्वसनीयता पर भी लाभुकों के बीच सवाल उठ रहा है, स्थिति स्पष्ट होनी चाहिए*
*-सरकार बताए, क्या मईंयां योजना चुनाव तक है या चुनाव के बाद भी जारी रहेगी?*
*-सर्वजन पेंशन योजना के लाभुकों को सरकार पेंशन राशि के बकाया का भुगतान करे*
*जमशेदपुर/रांची*। जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय ने कहा कि 50 वर्ष से अधिक के जिन पुरूषों का चयन वृद्धावस्था पेंशन योजना में हुआ और जिन महिलाओं का चयन वृद्धा एवं विधवा पेंशन योजना में हुआ है, उनमें से अधिकांश के बैंक खाते में पेंशन की राशि गत फ़रवरी माह से नहीं आ रही है. इसके लिए सभी वृद्ध-वृद्धा-विधवा बहनें परेशान हैं.
यहां जारी एक बयान में श्री राय ने कहाः चूंकि सर्वजन पेंशन योजना में मेरे कार्यालय से क़रीब 5000 लोगों को वृद्धा-विधवा पेंशन की स्वीकृति सर्वजन पेंशन योजना में हुई है, इसलिये रोज़ाना लगभग 25 महिला और पुरूष उनके कार्यालय में आकर पूछते हैं कि योजना चल रह है या बंद हो गई? वे यह भी पूछते हैं कि उनके बैंक खाता में पेंशन की राशि आएगी या नहीं? सरकार को इस बारे में स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.
श्री राय ने कहा कि एक सूचना यह भी फैल रही है कि सर्वजन पेंशन योजना की राशि सरकार मंईयां योजना में खर्च कर रही है. इसलिये पेंशनधारियों के बैंक खाता में पेंशन राशि नहीं जमा हो रही है. इससे यह मंईयां योजना की विश्वसनीयता पर भी लाभुकों के बीच सवाल उठ रहा है कि क्या विधानसभा चुनाव के बाद मंईयां योजना का भी यही हाल होने वाला है? क्या मंईयां योजना भी केवल एक चुनावी योजना है? क्या चुनाव के बाद भी यह योजना इसी रूप में लागू रहेगी?
सरयू राय ने बयान में कहाः मैंने अपने विधानसभा कार्यालय से 30 हज़ार मंईयां योजना के फार्म छपवा कर लोगों के बीच बंटवाए हैं. इसके अतिरिक्त 20 हज़ार फार्म सरकारी कर्मियों से लेकर ज़रूरतमंदों के बीच वितरित किया है. इनमें से अधिकांश का चयन मंईयां योजना में हो गया है. पैसे भी कइर् लोगों के बैंक खाता में आ रहा है. अब सवाल उठ रहा है कि योजना की शर्तों की जांच किये बिना जिन्हें योजना में शामिल कर लिया गया, उन्हें चुनाव के बाद भी इसका लाभ मिलेगा या नहीं? श्री राय ने जानना चाहा कि क्या चुनाव के बाद उनके खाता में आए पैसों की वसूली तो उनसे नहीं की जाएगी?
विधायक श्री राय ने मांग की कि उपर्युक्त सवालों के बारे में सरकार को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए ताकि मंईयां योजना के चयनित लाभुक भी किसी गफ़लत में न रहें. उन्होंने यह भी मांग की कि सर्वजन पेंशन योजना के लाभुकों के बैंक खाता में सरकार पेंशन राशि के बकाया का भुगतान करे और अद्यतन राशि का भी नियमित माहवारी भुगतान करे.
Comments are closed.