जमशेदपुर.
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व ओड़िशा के राज्यपाल रघुवर दास मंगलवार की देर रात शहर पहुंचे. राज्यपाल रघुवर दास जमशेदपुर के एग्रिको स्थित आवास पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका अंगवस्त्र और फुलों का गुलदस्ता देकर स्वागत- अभिनंदन किया. इसके बाद उन्होंने स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावे स्थानीय लोगों से मुलाकात की. बताया जाता है कि राज्यपाल रघुवर दास अपने दो दिनों के निजी दौरे में जमशेदपुर पहुंचे हैं. इस दौरान वे अपने पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लेंगे.
*सूर्य मंदिर परिसर में स्थित श्री राम के भव्य मंदिर स्थापना के चतुर्थ वर्षगांठ में होंगे शामिल*
————————————-
मिली जानकारी के अनुसार राज्यपाल रघुवर दास सिदगोड़ा के सूर्य मंदिर समिति के प्रांगण में बने मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर के चौथे वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. बता दें कि श्री राम के भव्य मंदिर स्थापना के चतुर्थ वर्षगांठ पर संगीतमय श्रीराम कथा समेत अन्य आयोजन आगामी 20 फरवरी से 1 मार्च तक सूर्य मंदिर परिसर में होने जा रहा है.
सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सूर्य मंदिर परिसर के श्रीराम मंदिर के चतुर्थ वर्षगांठ पर मंदिर समिति के द्वारा विशेष पूजन-हवन समेत कई आयोजन किया जा रहे हैं. इसके साथ ही मंदिर परिसर में दुर्गा माता, श्री राधा-कृष्ण और शिव परिवार के विधिवत प्राण प्रतिष्ठा के बाद पुनर्स्थापना की जाएगी.22 फरवरी की शोभायात्रा सह नगर भ्रमण एवं श्रीराम कथा में ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास भी भाग ले सकते हैं.
Comments are closed.