Jamshedpur News:शिरोमणि शहीद बाबा जीवन सिंह के जन्म दिवस पर 4 सितंबर को पटना साहब के गायघाट गुरुद्वारा से निकलेगा विशाल नगर कीर्तन

टाटा से 2 सितंबर एवं 3 सितंबर को ट्रेन एवं बसो से भारी संख्या में श्रद्धालु पटना साहब के लिए रवाना होंगे -भगवान सिंह प्रधान सीजी पीसी

117

पटना साहिब में विशेष बैठक आयोजित की गई

जमशेदपुर I शिरोमणि शहीद बाबा जीवन सिंह जी की 363 वा जन्मदिवस पर 4 सितंबर को गायघाट गुरुद्वारा से निकलने वाले नगर कीर्तन को बेहतर तरीके से निकलने के लिए रूपरेखा तैयार करने के लिए तखत श्री हरि मंदिर जी पटना साहब के प्रधान जगजोत सिंह सोही की अध्यक्षता में कार्यालय में एक बैठक संपन्न हुई जिसमें सर्वप्रथम शहीद बाबा जीवन सिंह ट्रस्ट द्वारा तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के पांचों सिंह साहब जत्तेदार सिंह साहब ज्ञानी बलदेव सिंह ज्ञानी दिलीप सिंह ज्ञानी गुरदयाल सिंह ज्ञानी अमरजीत सिंह ज्ञानी परशुराम सिंह को शाल एवं सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया बैठक में बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पटना साहिब के आसपास के क्षेत्र का सौंदर्य करण सड़कों को चौड़ा करने कंगन घाट के नजदीक मल्टी स्टोरी कार पार्किंग एवं अन्य विकास योजनाओं के लिए 200 करोड़ पास करवाने में उल्लेखनीय योगदान करने वाले प्रबंधक कमेटी के प्रधान जगजोत सिंह वरीय उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह महासचिव इंद्रजीत सिंह सचिव हरबंस सिंह अमरजीत सिंह शम्मी इंद्रजीत सिंह बग्गा एवं पूरी टीम को बाबा जीवन सिंह ट्रस्ट द्वारा शॉल भेंट कर सम्मानित किया बैठक में विशेष तौर से श्री अमृतसर से आए हुए बाबा जीवन सिंह ट्रस्ट के अध्यक्ष सरदार जसवंत सिंह ट्रस्ट के वरीय वाइस चेयरमैन तथा तखत श्री हरमंदिर जी पटना साहब बिल्डिंग निर्माण कमेटी के कोऑर्डिनेटर एवं वर्तमान में झारखंड गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह नेशनल कोऑर्डिनेटर एवं रंगरेटा महासभा के प्रधान मनजीत सिंह गिल सलाहकार एवं तीनप्लेट गुरुद्वारा के प्रधान सुरजीत सिंह खुशीपुर कैप्टन सतपाल सिंह सतनाम सिंह ने भाग लिया
बैठक में तय हुआ कि 4 सितंबर को दोपहर 1 बजे गुरुद्वारा गायघाट से पंज प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन चेतना मार्च निकाली जाएगी जो सिटी कोर्ट पश्चिम दरवाजा गुढ़ाता ख्वाजाकला मच्छरघंटा मेंन रोड होते हुए शाम 7 बजे तखत साहब पटना में पहुंच कर समाप्त होगी इसके बाद शाम 7 से 8 बजे तक आतिशबाजी का भी इंतजाम किया गया इसके लिए पूरी रूपरेखा तैयार की गई
बैठक में चेतना मार्च के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहब के अधीक्षक दलजीत सिंह देवेंद्र सिंह पटेल हरजीत सिंह पपिंदर सिंह आदि को चेतना मार्च की बेहतर तरीके से निकालने के लिए प्रबंधक कमेटी के प्रधान जगजोत सिंह सोही एवं महासचिव इंद्रजीत सिंह द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए इस मौके पर बाबा जीवन सिंह ट्रस्ट के चेयरमैंन सरदार जसवंत सिंह ने प्रबंधक कमेटी द्वारा दिए गए सहयोग के लिए उनके प्रति आभार प्रकट किया
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह ने बताया कि नगर कीर्तन में शामिल होने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु 2 सितंबर एवं 3 सितंबर को ट्रेन से एवं बसो से पटना साहब के लिए रवाना होंगे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More