Jamshedpur News:साइबर अपराधियों का निशाना बना निश्चय का फेसबुक पेज

साइबर अपराधियों का निशाना बना निश्चय का फेसबुक पेज, पेज हैक कर अपराधियों ने किए कुछ अमर्यादित पोस्ट्स, संस्था ने साइबर थाने में मामला दर्ज करवाकर की कारवाई की अपील*

208

 

जमशेदपुर : आए दिनों सोशल मीडिया के दुरुपयोग व हैकिंग जैसे अपराधों के बारे में सुनने को मिलता रहता है। इस बार साइबर अपराधियों ने सामाजिक संस्था निश्चय फाउंडेशन के फेसबुक पेज @nischay2017 को निशाना बनाया है। संस्था के पेज को हैक कर साइबर अपराधियों के द्वारा कुछ अमर्यादित पोस्ट किए जा रहे है, जो बेहद चिंताजनक है।

घटना से चिंतित निश्चय के संस्थापक तरुण कुमार ने बताया की सामाजिक जागरूकता प्रयासों को बढ़ावा देने हेतु संस्था फेसबुक पेज का उपयोग करती थी, लेकिन साइबर अपराधियों द्वारा इसके हैक कर दुरुपयोग करने से वह बेहद चिंतित व परेशान है। इससे समाज में बेहद गलत संदेश जा रहा है। निश्चय पेज के हैक होने को लेकर संस्था के द्वारा फेसबुक को कई बार ईमेल से सूचित किया गया है, लेकिन फेसबुक की तरफ से अब तक कोई संतोषजनक कारवाई देखने को नहीं मिली है।

निश्चय फेसबुक पेज हैक होने व उसके दुरुपयोग किए जाने को लेकर तरुण कुमार ने शनिवार को बिस्टुपुर स्थित साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाकर इसपर यथाशीघ्र कारवाई करने की मांग की है। पुलिस ने 15 दिनों में मामले पर कारवाई की उम्मीद जताई है। संस्था के द्वारा भी अपने स्तर पर तकनीकी विशेषज्ञों से मदद प्राप्त कर पेज पर वापस कंट्रोल हासिल करने या पेज को स्थाई रूप से बंद करने का प्रयास किया जा रहा है।

पिछले 7 साल से चल रहे फेसबुक पेज पर लगभग 2 हजार से ज्यादा लोग जुड़े हुए थे। पेज पर अमर्यादित कंटेंट पोस्ट होने की शिकायत पेज से जुड़े लोग लगातार कर रहे है।

निश्चय संस्था ग्रामीण इलाके में रहने वाले बच्चों व युवाओं में शिक्षा, स्वास्थ्य, जेंडर समानता, पर्यावरण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जनभागीदारी से उल्लेखनीय बदलाव लाने के लिए प्रयासरत है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More