Jamshedpur News:नारायणा का स्कॉलास्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट (NSAT) के 19वाँ संस्करण का शुभारंभ हुआ

139

 स्कॉलास्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट (NSAT) के टॉप रैकर्स को मिलेगा करोड़ों कैश अवार्ड एवं इस परीक्षा से नारायणा के किसी भी कोर्स में 100 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप पाने का मौका

जमशेदपुर ।

साकची स्थित देश की अग्रणी इंजिनियरिंग एवं मेडिकल कोचिंग संस्थान “नारायणा आई.आई.टी. / नीट एकेडमी, जमशेदपुर द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर नारायणा स्कॉलास्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट (NSAT) के 19वाँ संस्करण का शुभारंभ हुआ। इस परीक्षा का आयोजन भारत के 27 राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में 300 शहरों के 3000 से अधिक स्कूलो में 06 अक्टूबर एवं 20 अक्टूबर 2024 को ऑफलाईन और 07 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2024 एवं 14 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाईन मोड में आयोजित की जायेगी।

इस प्रतियोगिता परीक्षा में छात्र हमारी वेबसाईट (nsat.narayanagroup.com) पर घर बैठे ऑनलाईन आदेवन कर सकते है या नजदीकी नारायणा केन्द्र पर जाकर परीक्षा से 5 दिन पहले तक आवेदन कर सकते है, तथा उपरोक्त वेबसाईट पर परीक्षा का सिलेबस, सेम्पल प्रश्न पत्र तथा परीक्षा की सारी जानकारी उपलब्ध है। इस तरह का आयोजन न केवल जमशेदपुर बल्कि भारत में अपने आप में एक अनूठा पहल है, जिसके माध्यम से पांचवी कक्षा से लेकर ग्यारही कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों की तैयारी को गति देने के लिए नारायणा की यह पहल काफी उत्साहवर्धक साबित होती है। नारायणा कोचिंग सेन्टर के नेशनल एकेडिक हेड सह जमशेदपुर केन्द्र के निदेशक श्री श्याम भूषण ने बताया कि यह परीक्षा ऑबजेक्टीव

टाईप का होगा एवं इसमें साइन्स, मैथ्स एवं मेन्टल एबिलिटी से प्रश्न पूछे जाएगे, परीक्षा की अवधि एक घंटे की रहेगी। यह परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी, ऑफलाईन परीक्षा का पहला सत्र प्रातः 10.30 बजे से 11.30 बजे तक होगी जिसमें कक्षा 5वीं से 8वीं तक के छात्र शामिल होगे एवं द्वितीय सत्र संध्या 4.00 बजे से 5.00 बजे होगी जिसमें कक्षा 9वीं से 11 वीं के छात्र शामिल होगें, वही ऑनलाईन परीक्षा का पहला सत्र प्रातः 11.00 बजे से 12.00 बजे तक होगी जिसमें कक्षा 5वीं से 11वीं तक के छात्र शामिल होंगे तथा द्वितीय सत्र सध्या 7.00 बजे से 8.00 बजे तक होगी, जिसमें कक्षा 5वीं से 11वीं तक के छात्र शामिल होंगे

श्री भूषण ने बताया कि इस टेस्ट का मकसद छात्रों में प्रतियोगी क्षमता विकसित करना है। यही नहीं इस टेस्ट के जरिए छात्र ऑल इंडिया लेवल पर अपनी रैंकिंग भी जान सकते है, साथ ही साथ विद्यार्थियों को ये जानने का मौका मिलेगा कि अभी तक उनकी एन

टी.एस.ई., ओलिमपियाड, के वी पी वाई, आई आई टी, नीट एवं विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा का कितनी तैयारी हो चुकी है। श्री भूषण ने बताया कि इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी छात्रों में से राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष रैंक पाने वाले छात्रों को लाखो

कैश अवार्ड पाने का अवसर मिलेगा, साथ ही जो विद्यार्थी अच्छा प्रदर्शन करेंगे, उस छात्र को नारायण के किसी भी कोर्स में दाखिला लेने पर 100 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।

पुन श्री श्याम भूषण ने बताया कि नारायणा स्कॉलास्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट (NSAT) की परीक्षा में जिस स्कूल के छात्र टॉपर होंगे उस स्कूल एवं सस्थान को कैश अवार्ड के साथ-साथ टॉफी प्रदान की जाएगी। साथ ही साथ इस परीक्षा का उद्देश्य यह है कि कोई भी प्रतिभाशाली छात्र आर्थिक चुनौतियों के कारण अपने सपनों से समझौता न करें क्योंकि नारायणा ग्रुप ऐसे छात्रों को आगे लाने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करता है।

श्री भूषण ने बताया कि ‘एन.एस.ए.टी.” 2024 का 19वां संस्करण पहले से कहीं ज्यादा बड़ा और बेहतर होगा। एन.एस.ए.टी. 2024 देश भर के 3000 से अधिक स्कूलों के छात्रों तक पहुंचेगा, जिससे छात्रों को अपनी योग्यता प्रदर्शित करने के लिए एक सुविधाजनक और सकारात्मक वातावरण प्रदान किया जाएगा। परीक्षा में एक व्यापक पाठ्यक्रम शामिल है, जिसमें विज्ञान, गणित, मानसिक क्षमता जैसे विषयों को शामिल किया गया है, जिसमें क्रिटिकल थिंकिंग को प्रोत्साहित करने वाले प्रश्न शामिल है। एन.एस.ए.टी 2024 का एक मुख्य आकर्षण छात्रों के लिए छात्रवृत्ति सुरक्षित करने का अवसर है। 100 प्रतिशत तक की छात्रवृत्ति उपलब्ध होने से, योग्य उम्मीदवार अपनी शैक्षिक आकाक्षाओं को आगे बढ़ाने के लिए वित्तीय सहायता से लाभ उठा सकते हैं। चार दशकों की परम्परा के

साथ, नारायण एजुकेशनल इस्टीट्यूशंस ने हर साल नए मानक स्थापित करके शिक्षा के क्षेत्र में लगातार स्तर बढ़ाया है। समूह छात्रों को इंजीनियरिंग, चिकित्सा और सिविल सेवाओं में बेहतर भविष्य के लिए व्यापक शैक्षणिक कार्यक्रम और संसाधन भी प्रदान करता है, जो करियर उन्मुख छात्रों के विविध व्यावसायिक लक्ष्यों को पूरा करने में सहायता देते हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More