जमशेदपुर.
कुछ घटनाओं से उबरने में वक्त लगता है.जमशेदपुर की जनता अपने प्रिय नेता सुरेश मुखी को नहीं भूल पा रही है.उनका यूं असमय चले जाना सबको कचोट रहा है.20फरवरी को उनके कथित तौर पर तालाब में कूदकर जान देने की घटना हुई थी जिससे न सिर्फ मुखी समाज बल्कि पूरा शहर दंग रह गया था.
इस घटना के बाद से धतकीडीह मुखी समाज कल्याण समिति के मुखिया सह मशहूर नेता दिवंगत सुरेश मुखी जी की याद में लगातार शहर के विभिन्न इलाकों में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन चल रहा है.उसी के तहत रविवार की शाम ठक्कर बापा क्लब मैदान, धतकीडीह में दिवंगत सुरेश मुखी जी की याद में बस्तीवासियों ने एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जिसमें पूरे शहर के विभिन्न इलाकों से मुखी समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए और अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए.इस दौरान दुलाल भुइयां, हरि मुखी, चेतन मुखी, रमेश मुखी, सुरेश मुखी और सैकड़ों लोग उपस्थित थे. इस मौके पर सबने दिवंगत सुरेश मुखी जी से जुड़ी यादों को साझा किया.
Comments are closed.