Jamshedpur News:नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी में मना मई दिवस, दैनंदिनी कार्य करने वाले कर्मचारी सम्मानित

1,144
AD POST

जमशेदपुर : सभंव है कि एक दिन मजदूर वर्ग के लोग हमारा काम कर लें, लेकिन हम उनके परिश्रम के स्तर तक पहुंच कर उनके संघर्ष को जी सकें, यह एक अत्यंत ही कठिन कार्य है. यह बात नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक्स प्रो डॉ दिलीप शोम ने कही. वह नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के सभागार में मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सांस्कृतिक सह सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय में विभिन्न दैनंदिनी कार्यों को करने वाले सभी अनुबंधित कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई. इसके पश्चात रॉटरेक्ट क्लब के स्वयंसेवकों ने पुष्पगुच्छ देकर कर्मचारियों का विधिवत रूप से स्वागत किया. एल

AD POST

समारोह के अगले चरण में विद्यार्थियों ने मजदूरों के जीवन और उनके संघर्षों पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की. विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी कविता के माध्यम से भी मजदूरों के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त की. कार्यक्रम के समापन पर मजदूरों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के डीन एडमिनिस्ट्रेशन प्रो नाजिम खान, डीन आईटी प्रो डॉ रंजन मिश्रा, विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के सदस्य, विश्वविद्यालय के अन्य कर्मचारी और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

14:43