जमशेदपुर: गोलमुरी नानकनगर तीनप्लेट में रवि पास्टर नमक व्यक्ति द्वारा भोले-भाले लोगों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था.इसका विरोध स्थानीय लोगों ने किया और इसकी जानकारी प्रशासन को दी.धर्म परिवर्तन के लिए आयोजित कार्यक्रम पर प्रशासन द्वारा रोक लगा दी गई.रवि पास्टर द्वारा मनजीत सिंह पर झूठे आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया गया था.इस मामले में आज अधिवक्ता गौरव पाठक द्वारा जमानत गई अर्जी न्यायालय में दाखिल की दी जिसमें मनजीत सिंह की जमानत मंजूर हो गई.
उक्त जानकारी देते हुए रंगरेटा महासभा के प्रधान मनजीत सिंह ने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर विश्वास था और आज सच की जीत हुई है.
Comments are closed.