जमशेदपुर.
दुर्गा पूजा शुरू हो चुका है. शहर में एक से बढ़कर एक पूजा पंडाल बने हैं. पंडालो के मुख श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं. इसके साथ ही श्रद्धालुओ का हुजूम पंडालो की ओर बढ़ने लगा है. सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ साकची के ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह क्लब के पंडाल में उमड़ रही है. यह पंडाल इस बार भी शहर में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस बार पंडाल में प्रकृति को दर्शाया गया है जिसमें यह बताने की कोशिश की गई है कि मां किस किस प्रकार प्रकृति को बचाने में लगी है. पंडाल के आगे भोलेनाथ की प्रतिमा रखी गई है.
पंडाल के अंदर चारों ओर जंगली जानवरों को दर्शाया गया है. पंडाल अंदर जंगल का रूप दिया गया है. यही नही जानवरों की अलग अलग आवाजें भी पंडाल में सुनाई देंगी. यहां मां दुर्गा की विशाल प्रतिमा देखते ही बन रही है.
*मेला भी लगा है यहां पर*
काशीडीह के ठाकुर प्यार सिंह धुरंधर सिंह पंडाल के प्रांगण में हर वर्ष की तरह इस बार भी मेला लगाया गया है जो बच्चों को खास लुभा रहा है. यहां आने वाले श्रद्धालु मेला का भी आनंद ले रहे हैं. इसके अलावे मेले में खिलौना के साथ-साथ खाने पीने के भी स्टाॅल लगे हैं.
*दो दिन अतिरिक्त रहेगा पंडाल*
इस पंडाल के संबंध में ठाकुर प्यार सिंह धुरंधर सिंह क्लब के सदस्य सौगंध सिंह ने बताया कि इस बार भी पंडाल अलग थीम पर बनाया गया है. इस बार का थीम प्रकृति पर आधारित है. उन्होंने बताया कि पंडाल के अंदर प्रवेश करने के बाद ये नजर आएगा कि किस तरह प्रकृति अपने आप को बचाने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि पंडाल के प्रति लोगों की दिलचस्पी को देखते हुए इस बार भी विजयदशमी के बाद अगले दो दिनों तक लोग पंडाल के दर्शन कर सकेंगे.
Comments are closed.