जमशेदपुर। साकची बंगाल क्लब में मंगलवार 02 अप्रैल को श्री जीण माता का भव्य 18वां वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा, जिसकी सभी तैयारियां पुरी की ली गयी हैं। इसका आयोजन श्री जीण माता परिवार जमशेदपुर द्धारा किया गया हैं। क्लब के एसी हॉल में दोपहर 03 बजे से मां भवानी जीण शक्ति का मंगल पाठ और संध्या साढ़े आठ (08.30) बजे से भजनों की अमृत वर्षा होगी। इससे पहले दोपहर 2 बजे से जीण माता की पूजा और अखंड ज्योत प्रज्जवलित की जायेगी। मंगलपाठ का वाचन करने के लिए जयपुर से रविश-सोनम की जोड़ी और भजनों की अमृत वर्षा करने के लिए प्रसिद्ध गायक कोलकात्ता से जयशंकर चौधरी तथा चंडीगढ़ से आशीष देशवाल आ रहे हैं। स्थानीय भजन गायक महावीर अग्रवाल भी भक्तों को झूमायेंगें। साज पर प्रताप शर्मा की म्यूजिकल गु्रप रहेगी। साथ ही कोलकात्ता के कारीगरों द्धारा फूलों से माता का भव्य दरबार सजाया जायेगा। इस महोत्सव का यूटयूब पर सीधा प्रसारण होगा।
Comments are closed.