ललन यादव,कन्हैया यादव बने उपाध्यक्ष
धर्मेंद्र कुमार,प्रदीप मुखर्जी बने सचिव
———————–
जमशेदपुर.
बुधवार को जमशेदपुर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति के काशीडीह के कार्यालय में कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर के 175 रामनवमी अखाड़ा समितियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए कमेटी का विस्तार करना ज़रूरी है. अध्यक्ष अरुण सिंह ने कहा कि समाज में बेहतर काम करने वाले लोग एवं अखाड़ा समिति के ही कुछ लोगों को कमेटी में पदाधिकारी बनाया जाए. कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों की सर्वसम्मति से प्रमोद तिवारी को संरक्षक,ललन यादव,कन्हैया यादव और दिलजय बोस को उपाध्यक्ष, साथ ही धीरज सिंह,धर्मेंद्र कुमार, प्रदीप मुखर्जी, जितेंद्र प्रमाणिक और नंदकिशोर ठाकुर को सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई. सभी मनोनीत पदाधिकारियों को समिति के मुख्य संरक्षक अभय सिंह ने अंग वस्त्र भेंट कर बधाई दी एवं अपने संबोधन में कहा कि रामनवमी अखाड़ा समितियों के बीच जाकर काम करें, उनकी समस्याओं को सुने, समस्याओं का समाधान करें. उनकी समस्याओं को केंद्रीय कमेटी तक रखें और केंद्रीय कमेटी इन सारी समस्याओं को जिला प्रशासन के समक्ष रखते हुए इसका निदान कराए. उन्होंने यह भी कहा कि इस वर्ष बड़े ही धूमधाम से रामनवमी अखाड़ा समिति के आयोजन में जमशेदपुर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति अपनी महती भूमिका निभाएगी. अंत में केंद्रीय समिति के उपाध्यक्ष विजय तिवारी ने धन्यवाद दिया. आज की बैठक में कार्यकारिणी के महासचिव प्रवीण सेठी, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष मनोज बाजपेई समेत अन्य मौजूद थे.
Comments are closed.