सुन्दरनगर में महिलाओं ने वायु प्रदूषण को कम करने के लिए अपनी भूमिका निभाने का लिया संकल्प, महिला कल्याण समिति, आदर्श सेवा संस्थान और ‘असर’ के संयुक्त आयोजन में युवतियों/बच्चियों ने बांधा समां
——————————–
जमशेदपुर.
बेखौफ आजाद है जीना मुझे…..
छेड़ के देख तू मुझे, मैं तुमको नहीं छोडूंगी
ये तेवर हैं आज की महिलाओं/युवतियों/बच्चियों के….जमशेदपुर के सुन्दरनगर स्थित दुर्गा पूजा मैदान में इन गीतों पर युवतियों और बच्चियों ने नृत्य पेश कर सबका दिल जीत लिया.मौका था अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम– “Empowering women Empowering communities
Inspiring Inclusion For Clean Air in Jamshedpur”
का जिसमें इनलोगों ने नृत्य के माध्यम से बताया कि आज की नारी जुल्म बर्दाश्त करनेवाली नहीं है.
महिला कल्याण समिति और आदर्श सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सुंदरनगर दुर्गा पूजा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में एनएमएल से सेवानिवृत्त वैज्ञानिक मीता तरफदार मुख्य अतिथि बनकर पहुंची थीं, वहीं वरिष्ठ पत्रकार अन्नी अमृता बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुईं.
इस दौरान मशहूर समाजसेवी सह एक्टिविस्ट सह महिला कल्याण समिति की सचिव अंजलि बोस, समिति की अध्यक्ष डाॅ निर्मला शुक्ला,सामाजिक कार्यकर्ता वर्णाली चक्रवर्ती, आदर्श सेवा संस्थान की लखी दास, एनजीओ ‘असर’ की अध्यक्ष अंकिता समेत अन्य गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में दो घंटे तक कार्यक्रम का आयोजन चला.
इस मौके पर वायु प्रदूषण के दुष्प्रभाव के प्रति महिलाओं को जागरुक करने और दुष्प्रभाव कम करने को लेकर जमशेदपुर शहर और आस पास उनकी भूमिका सुनिश्चित करने के प्रयासों पर चर्चा हुई.वैज्ञानिक मीता तरफदार ने बताया कि कैसे हम बिजली, गैस चूल्हा का अत्यधिक उपयोग न कर जरुरत के मुताबिक संतुलित उपयोग कर वायु प्रदूषण कम करने में योगदान दे सकते हैं.इस दौरान बतौर वरिष्ठ पत्रकार अन्नी अमृता ने वायु प्रदूषण के प्रति जागरूकता और खुलासों से संबंधित अपनी रिपोर्टों , अनुभवों वगैरह को साझा करते हुए बताया कि कैसे जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों ने उद्योगों को प्रदूषण फैलाने की खुली छूट दे रखी है और कोई माॅनिटर नहीं करता जिससे हालात बदतर हो रहे हैं.इस दौरान अन्नी ने महिलाओं से अपील की कि वे वायु प्रदूषण कम करने के प्रयासों में अपनी भागेदारी सुनिश्चित करें क्योंकि गांधी जी भी कहते थे कि जो बदलाव हम चाहते हैं, उसकी शुरुआत खुद से ही होती है.
इस दौरान एनजीओ ‘असर ‘ की अध्यक्ष अंकिता ने बताया उनके नेतृत्व में युवाओं की टीम ने खास उपकरण के माध्यम से पूरे शहर के विभिन्न इलाकों का अध्ययन किया जिसमें पाया कि ग्रामीण क्षेत्र में तो प्रदूषण का स्तर कम है पर शहरी क्षेत्रों में स्थिति चिंताजनक है.
महिला कल्याण समिति की सचिव अंजलि बोस ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपनी शक्ति पहचानें.अंजलि बोस ने अपने नेतृत्व में चलाए गए आंदोलनों का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे शासन प्रशासन को झुकना पड़ता था.
कार्यक्रम में महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष निर्मला शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा,” इस वर्ष “अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस” १९ मार्च २०२४ को हम महिला कल्याण समिति एवं आदर्श सेवा संस्थान के साथी, साथ मिलकर मना रहे हैं.
इस वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का मुख्य विषय है Inspire Inclusions अर्थात प्रेरक समायोजन, जिसका उद्देश्य है एक ऐसे समाज का निर्माण जिसमें हर उम्र, जाति, प्रदेश और सोच की महिला को सम्मान मिले एवं विकास का अवसर हो.किसी भी महिला के साथ भेदभाव न हो बल्कि उसे आगे बढ़ने एवं निर्णय लेने का अधिकार होगा.साथियों, वायु प्रदुषण विषय पर कार्य करते हुए भी हमने देखा कि विशेष रूप से महिलाएं, बच्चे, मजदूर एवं हाशिए पर रहने वाले लोग वायु प्रदूषण के दुष्प्रभाव को झेलने को विवश होते हैं. अतः हम चाहते हैं कि विषय पर चर्चा करके, जानकारी बढ़ाकर महिलाओं को प्रेरित करें ताकि वे भी अपनी ओर से वायु को शुद्ध रखने में सहयोग करें एवं शुद्ध वायु का महत्व सबको समझाएं.आज के कार्यक्रम के बाद निश्चित तौर पर जागरुकता बढेगी.”
कार्यक्रम में समाजिक कार्यकर्ता वर्णाली चक्रवर्ती और आदर्श सेवा संस्थान की लखी दास ने महिलाओं को संबोधित करते हुए वायु प्रदूषण के खतरों के प्रति आगाह किया और अपने अनुभव के माध्यम से महिलाओं को अपनी भूमिका निभाने को प्रेरित किया.
कार्यक्रम में महिलाओं की राजनीतिक भागीदारी काफी कम होने को लेकर भी चर्चा हुई.इस दौरान सभी अतिथियों ने एक स्वर में मंच पर मौजूद वरिष्ठ पत्रकार अन्नी अमृता के चुनाव लड़ने के फैसले की सराहना की.बता दें कि पिछले दिनों अन्नी अमृता ने जमशेदपुर पश्चिम विधान सभा क्षेत्र से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी विधान सभा का चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.
Comments are closed.