जमशेदपुर। एनएसई सोशल स्टॉक एक्सचेंज में आज भारत की पहली लिस्टिंग श्री आशीष कुमार चौहान (प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) की उपस्थिति में हुई और इस मौके पर डॉ. आर बाला सुब्रमण्यम (अध्यक्ष, सलाहकार समिति, सोशल स्टॉक एक्सचेंज, सेबी), श्री रमेश स्वामी (संस्थापक निदेशक, उन्नति), श्री अश्वनी भाटिया (पूर्ण कालिक सदस्य, सेबी) तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति अपने आज के एनएसई दौरे के दौरान मौजूद रहे। एनएसई सोशल स्टॉक एक्सचेंज में भारत की पहली लिस्टिंग से इससे जुड़े लोगों में भी काफी उत्साह रहा ।
Comments are closed.