जमशेदपुर। बिरसानगर गुरुद्वारा परिसर में 3 तारीख को निकलने वाले चेतना मार्च में बड़ी संख्या में बिरसानगर की संगत शामिल होगी यह आश्वासन गुरुद्वारा के प्रधान रोशन सिंह ने दिया गुरुद्वारा परिसर की बैठक में रंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधान साहब से विनती की की बिरसानगर से ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग चेतना मार्च में शामिल हो बिरसा नगर गुरुद्वारा के सभी मेंबर एवं पदाधिकारी में चेतना मार्च को लेकर बहुत ही उत्साह है और बहुत ही जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं मनजीत सिंह ने कहा की संगत को हर संभव व्यवस्था की जाएगी ताकि किसी को भी किसी तरह की कोई दिक्कत ना आए सुबह 8:30 पर एग्री को मैदान से फोर व्हीलर एवं बस द्वारा चेतन मार्च पटना के लिए निकलेगी कितना मार्च को सफल करने के लिए हर संभव तैयारी की जा रही है
Comments are closed.