Jamshedpur News:सामाजिक संस्था नाम्या स्माइल फाउंडेशन एवं नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर उमड़े लोग
सामाजिक संस्था नाम्या स्माइल फाउंडेशन एवं नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर उमड़े लोग, फोर्टिस अस्पताल के अनुभवी चिकित्सकों ने की तीन सौ से अधिक लोगों की जांच, चिकित्सकीय परामर्श के साथ मिली निःशुल्क दवाइयां, 20 लोगों का बना आयुष्मान कार्ड।
हड्डी रोग, नेत्र विशेषज्ञ, चर्म रोग, स्त्री एवं प्रसूति, हृदय रोग, न्यूरो सर्जरी, कान गला एवं नाक, शिशु रोग, हड्डी रोग, फिजियोथेरेपी, एक्स-रे, मधुमेह, ईसीजी, ईसीएचओ की हुई निःशुल्क जाँच।
जमशेदपुर। शहर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था नाम्या स्माइल फाउंडेशन, फोर्टिस अस्पताल एवं नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर सम्पन्न हुआ। बिस्टुपुर स्थित नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल में आयोजित जांच शिविर का विधिवत शुभारंभ भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी एवं शहर के वरिष्ठ उधमी नकुल कमानी ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया। सुबह 9 बजे से संध्या 5 बजे तक चले शिविर में जाँच हेतु आसपास के बस्ती क्षेत्रों के लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। जिसमें 330 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। आयोजन स्थल पर नागरिकों के सुविधा हेतु अलग-अलग काउंटर पर अलग-अलग बीमारियों के जाँच की व्यवस्था की गई थी। शिविर में जहां लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, वहीं उन्हें आवश्यकतानुसार जरूरी दवाएं भी प्रदान की गईं। चिकित्सकों ने लोगों को परामर्श एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए मौसम बदलने के साथ स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतने संबंधी निर्देश दिए। चिकित्सकों ने पानी को उबाल कर ही पीने के साथ ताजा भोजन करने की अपील की। शिविर में फोर्टिस अस्पताल के मेडिसिन, सर्जरी, हड्डी रोग, नेत्र विशेषज्ञ, चर्म रोग, स्त्री एवं प्रसूति, हृदय रोग, न्यूरो सर्जरी, कान गला एवं नाक, शिशु रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग, एक्स-रे, फिजियोथेरेपी, मधुमेह, ईसीजी, ईसीएचओ के विशेषज्ञ डॉक्टर ने लोगों की जांच की। इससे पहले, सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया गया।
शिविर में अतिथि के रूप में मौजूद शहर के कुशल उधमी नकुल कमानी ने संस्था नाम्या स्माइल फाउंडेशन के कार्यों एवं प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि स्वास्थ्य ही सबसे उत्तम धन है। यदि हमारा स्वास्थ्य अच्छा है तो हम सब जीवन का पूरा आनंद ले सकते हैं और समाज में रचनात्मक कार्य कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन आज के समय में बहुत आवश्यक है, जिस प्रकार से चिकित्सा सेवा मंहगी हुई है उसको ध्यान में रखकर संस्था के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी एवं उनकी संस्था का यह प्रयास सराहनीय है।
संस्था के संस्थापक सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि जमशेदपुर में विख्यात फोर्टिस अस्पताल के अनुभवी डॉक्टरों द्वारा लोगों की जाँच की गई। यह स्वास्थ्य जांच शिविर शहर के जरूरतमंद लोगों को समर्पित है। उन्होंने कहा कि शिविर में दर्जनों डॉक्टर जिनसे गरीब जरूरतमंद लोग महंगी फ़ीस के कारण इलाज एवं परामर्श नही ले सकते हैं। वैसे सैकड़ों लोगों ने शिविर में आकर स्वास्थ्य लाभ लिया। वहीं, उन्होंने लोगों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील की। कहा कि लोगों को अपनी स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए। क्योंकि समय पर छोटी बीमारियों का इलाज नहीं होने पर भी बीमारी गंभीर हो जाती है। पैसे के अभाव में लोग समय पर छोटी बीमारियों का इलाज नहीं करा पाते हैं। जिसके कारण आगे चलकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है।
*आयुष्मान कार्ड के लिए बने थे काउंटर:* शिविर में आयुष्मान भारत के तहत लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान 20 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। गौरतलब है कि आयुष्मान कार्ड के माध्यम से लोग किसी भी पंजीकृत अस्पताल में स्वास्थय सेवाएं प्राप्त कर सकते है। केंद्र सरकार की ओर से आयुष्मान कार्डधारी परिवार को प्रत्येक वर्ष पांच लाख रूपये तक के इलाज की मुफ्त सुविधा मिलती है।
*चिकित्सक ने कहा*
हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ नवीन लोधा ने कहा कि गठिया, जोड़ों के दर्द आदि का बड़ा कारण गलत तरीके के उठने-बैठने से एवं अनियमित दिनचर्या के साथ गलत खान पान है। हम नियमित रूप से व्यायाम एवं फिजियोथैरेपी से ऐसी बीमारियों से बच सकते हैं। बढ़ती उम्र में कैल्शियम और विटामिन डी हड्डियों के लिए बहुत लाभकारी है।
*इन डॉक्टरों ने की जांच:
डॉ प्रदीप (चाइल्ड), डॉ रुचिका सिन्हा (गयनेकोलॉजिस्ट), डॉ मार्टिन अहमद खान, डॉ पल्लवी भारद्वाज (डर्मेटोलॉजिस्ट), डॉ मोनाली बनर्जी (फिजियोथेरेपी), डॉ अर्पिता कुंडू (फिजियोथेरेपी), डॉ नवीन लोधा (ऑर्थोपेडिक), डॉ विशाल लोधा (डेंटल), डॉ वल्लभ बोस (कार्डियोलॉजी), डॉ लीला शर्मा (गयनेकोलॉजिस्ट) एवं उमा (ईसीजी), ऐ एस जी अस्पताल (नेत्र जांच) एवं ऑडियोलॉजिस्ट (श्रवण)।
शिविर को सफल बनाने में नाम्या स्माइल फाउंडेशन के निकिता मेहता, अमीश मेहता, निधि केडिया, पूर्णेन्दु पात्र, सतप्रित सिंह, धवल सेठ, अतुल अमिस्ट, सूर्या राव, निर्मल कुमार, प्रशांत कुमार, पूर्णेदु आचार्य, बबन बैनर्जी समेत अन्य सदस्यों का योगदान रहा
Comments are closed.