Jamshedpur News:नि:शुल्क हवाई यात्रा जारी रहेगी-मंजीत गिल* चेतना मार्च के लिए रेल और हवाई टिकटों का हुआ वितरण
जमशेदपुर:आज जमशेदपुर के केबल टाऊन CWC हाॅल में रंगरेटा द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया.समारोह में शहर की 5 प्रबुद्ध महिलाओं ने उन 5 बुजुर्ग महिलाओं को सम्मानित किया जो कल 29 अगस्त 2023 को जीवन में पहली बार हवाई यात्रा में शामिल होंगी.आपने बस,ट्रेन और चार पहिया वाहनों से धार्मिक यात्रा करवाते कई संस्थानों को देखा होगा लेकिन आज तक किसी संस्था द्वारा खासकर बुजुर्ग महिलाओं को फ्लाईट से नि:शुल्क तीर्थयात्रा पर भेजते तो शायद नहीं सुना होगा.ऐसी ही अनोखी पहल के लिए लौहनगरी की सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं में चर्चित रंगरेटा महासभा झारखंड में चर्चा का विषय बनी है.
उक्त जानकारी देते हुए रंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मंजीत सिंह गिल ने बताया कि पंजाब के अमृतसर में शहीद बाबा जीवन सिंह जी के जन्मदिन दिवस पर लौहनगरी से प्रत्येक वर्ष एक शोभायात्रा पंजाब के लिए रवाना होती है जिसे हम चेतना मार्च के रूप में जानते हैं.उन्होने बताया कि इस शोभायात्रा और नगर कीर्तन को चेतना मार्च के रूप में टाटानगर स्टेशन से अमृतसर तक 30 अगस्त 2023 को निकाला जाएगा जिसमें 400 से भी ज्यादा तीर्थयात्री शामिल होंगे.
वे बताते हैं कि इस बार रेलयात्रा के साथ ही नि:शुल्क हवाई यात्रा में भी जमशेदपुर से 5 बुजुर्ग महिलाओं का चयन चेतना मार्च के लिए महासभा द्वारा किया गया है जिसमें टिनप्लेट से सुरेंद्र कौर,मनीफिट से सविंदर कौर,टुईलाडुंगरी से रंजीता कौर,नामदा बस्ती से बलविंदर कौर ननकी,दस नंबर बस्ती से सविंदर कौर शामिल हैं.इन सभी महिलाओं की आयु 65 वर्ष के लगभग है जो कल जीवन में पहली बार कोलकाता से हवाई जहाज में बैठने वाली हैं.
श्री गिल ने बताया कि आज इन पांचों बुजुर्ग महिलाओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब इन्हें कोलकाता से अमृतसर के लिए नि:शुल्क हवाई यात्रा के लिए इंडिगो का टिकट और सिरोपा देकर महासभा की ओर से सम्मानित किया.
श्री गिल ने बताया कि चेतना मार्च में शामिल होने के लिए रेलयात्रा 30 अगस्त 2023 को टाटानगर स्टेशन से जालियांवाला बाग से शुरू होने वाली है जबकि हवाईयात्रा 29 अगस्त 2023 को कोलकाता दमदम एयरपोर्ट से अमृतसर तक के लिए होगी.कल प्रदेश कमिटी के पदाधिकारी टाटानगर रेलवे स्टेशन से स्टील एक्सप्रेस द्वारा 5 बुजुर्ग महिलाओं को लेकर कोलकाता जाएंगे.
श्री गिल ने आज सम्मान समारोह में चेतना मार्च में जाने वाले तीर्थयात्रियों को हवाई और रेल यात्रा की टिकट बांटने के साथ ही पंजाब में होने वाले कार्यक्रमों की भी जानकारी दी.उन्होने बताया शहीद बाबा जीवन सिंह जी के जनम दिहाड़े पर 3 सितंबर 2023 को दरबार साहिब अमृतसर से विशाल नगर कीर्तन की शुरुआत सुबह 8.00 बजे होगी.यह शोभायात्रा दरबार साहिब से निकलकर चमकौर साहिब,सरहंद साहिब सहित कई ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब से होती हुई 5 सितंबर को आनंदपुर साहिब में समाप्त होगी.लौहनगरी से निकलकर इस धार्मिक यात्रा में शामिल होने के दौरान लगभग 400 तीर्थयात्री पंजाब के विभिन्न ऐतिहासिक गुरूद्वारों के दर्शन के साथ ही अन्य धार्मिक समागम में भी शामिल होंगे.
आज के सम्मान समारोह में रंगरेटा महासभा के गुरदयाल सिंह मानेवाल,जसबीर सिंह पदरी, बलविंदर सिंह बिंद,सविंदर सिंह, जोगिंदर सिंह जोगी,कुलवंत सिंह, साहिब सिंह,सुखदेव सिंह,बलबीर सिंह बीरा,राजू सिंह काले,सोनी सिंह,दलबीर कौर,सविंदर कौर,रंजीता कौर,चरणजीत कौर,रिंकी कौर,मनजीत कौर,सुरेंद्र कौर,इंद्रजीत कौर,किरणदीप कौर आदि शामिल थीं.
Comments are closed.