जमशेदपुर.
जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के एग्रीको बस डिपो में आज अहले सुबह आग लग गई. आग लगने के कारणों का पता नहीं कल पाया है. संभावना जताई जा रही है कि अर्से से बंद बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के इस डिपो में उग आई झाड़ियों में किसी कारण आग लगी जिसने कुछ गाड़ियों को भी चपेट में ले लिया.आग लगने की सूचना पर दमकल पहुंचे और आग पर किसी तरह काबू पाया. फिलहाल नुकसान का आकलन नहीं हुआ है.कारणों की जांच चल रही है.

