जमशेदपुर। आदिवासी उच्च विद्यालय बोड़ाम में रविवार को किसान मजदूर संघ, बोड़ाम की ओर से आयोजित शिविर में विभिन्न गांवों से आए 75 युवाओं ने रक्तदान किया। मौके पर उपस्थित भाजपा जिला मंत्री नीलू मछुआ ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया और कहा कि रक्त का एक बूंद किसी मरते को नया जीवन प्रदान करता है । उन्होंने कहा कि लोगों को बेझिझक रक्तदान करना चाहिए इससे कोई नुकसान नहीं होता है बल्कि स्वास्थ के लिए फायदा ही होता है।उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है इससे बढ़कर कोई दूसरा दान नहीं है । नीलू मछुआ ने कहा कि रक्तदान के प्रति ग्रामीण क्षेत्रों में भी काफी जागरूकता हुई है जो भविष्य के लिए अच्छा संकेत है। संघ के संयोजक परेश दत्त ने बताया कि शिविर में 100 से अधिक लोग रक्तदान करने पहुंचे थे लेकिन कुछ लोगों को जांच के दौरान अयोग्य पाए जाने पर उनका रक्तदान नहीं लिया जा सका। इस दौरान रक्तदाताओं के बीच टीशर्ट का भी वितरण किया गया।
रक्तदान शिविर में कुल 75 यूनिट रक्त संग्रह हुआ । रक्तदान शिविर में भाजपा पार्टी के अन्य नेतागण व समाजसेवी भी पहुंचे और रक्तदाताओ की हौशला बढ़ाया।
Comments are closed.