Jamshedpur News:एडिटिंग और ऐ आई (AI) के ज़रिए किया जा रहा लोगो को ब्लैकमेल, शहर के चर्चित लेखक के साथ हुई यह घटना

डिजिटल ब्लैकमेल: जमशेदपुर शहर के मशहूर लेखक के साथ ऐ आई (AI) द्वारा की जाने वाली घटना सामने आई

74

जमशेदपुर।

झारखंड के प्रसिद्ध लेखक अंशुमन भगत के जीवन में एक ऐसा घटनाक्रम घटित हुआ, जिसे वो कभी नहीं भूल पाएंगे। इस घटना के तहत, उन्हें एक दिन अंकिता नाम की लड़की का सामने से न्यूड कॉल आता है, जिसका उन्होंने पहले से कोई ज्ञान नहीं रखा था। इस विचित्र और परेशान करने वाले फोन कॉल के बाद, उस लड़की ने अंशुमन का चेहरा एआई और वीडियो संपादन के ज़रिए एक नंगी तस्वीर के साथ जोड़कर, उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

अंशुमन, एक प्रसिद्ध लेखक होने के साथ ही झारखंड जमशदेपुर के प्रसिद्ध लोगो में भी शामिल है, उन्होंने अपनी घटना को शेयर किया, “यह समस्या मेरे लिए नए प्रश्नों को उठाने का मौका था। मुझे इस घटना का पता चलने पर वैसे तो हैरानी हुई, लेकिन मुझे तुरंत कुछ करना था।”

यह घटना उनका मानसिक बल तोड़ने वाली थी, लेकिन अंशुमन ने जुर्म के खिलाफ आवाज़ उठाने का फैसला लिया। उन्होंने साइबर क्राइम की दृष्टि से यह घटना अथॉरिटीज़ को शेयर की, जिससे इस तरह के अपराधों का कठोर कार्यवाही हो सके।

अंशुमन के इस घटना से निकलने में उन्हें समर्थक बनने वाले उनके दोस्तों और परिवार का साथ मिला। उनका प्रशासनिक जानकारी और इंटरनेट सुरक्षा के विशेषज्ञों से मार्गदर्शन लेना, उन्हें समस्या का समाधान ढूंढने में मददगार साबित हुआ।

यह घटना एक जागरूकता का संदेश भी लेकर आई है, कि हमारी आत्मिका सुरक्षा को हमेशा महत्व देना चाहिए। साइबर सुरक्षा और डिजिटल जगत में आत्म-विश्वास बनाए रखना, यह अब आवश्यक हो गया है।

इस घटना से अंशुमन ने एक साहसिक मुक़ाबला किया और एक सकारात्मक उदाहरण बनाया, जिससे हम सभी को सिखने को मिल सकता है कि हम अपने अधिकारों की रक्षा कैसे कर सकते हैं।

आज हम सब ये जानते हैं कि AI बहुत ही ख़तरनाक है इस दुनिया के लिए और इस ब्लैकमेलर ने इसी टेक्नोलॉजी का उपयोग किया है, ये घटना किसी के साथ भी हो सकता हमे हमेशा सजग रहना है सभी को और पूरे देश में इस तरह के साइबर क्राइम का पुरज़ोर विरोध करना है , अगर यह घटना किसी के साथ हो जाये तो ऐसे ब्लैकमेलर के डर से लोग कितनो रुपये लूटा देते है या ज़िंदगी ख़त्म करने की सोच लेते है, अंशुमन का कहना है की पूरे इंडिया के साइबर सेल को ऐसे क्राइम के लिए ठोस कदम उठाना होगा तभी इसको रोका जा सकता है।

उन्होंने उनके साथ हुए इस अश्लील घटना की साइबर क्राइम इंसिडेंट में कम्प्लेंट कर दिया है जिसकी कॉपी हमे प्राप्त हुई है Acknowledgement Number : 23408230006161

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More