Jamshedpur News:कुष्ठ रोगी का जल्द पहचान कर इलाज शुरू करने से दिव्यांगता से बचाया जा सकता है-डॉ0 राजीव लोचन महतो

140

जमशेदपुर।

पूर्वी सिंहभूम के अनुमण्डल अस्पताल, घाटशिला में एक दिवसीय नि:शुल्क चर्मरोग के लिए जाँच शिविर का आयोजन किया गया।जिला टीम के द्वारा कुष्ठ रोगियों को एम0डी0टी0 के साथ नि:शुल्क एम0सी0आर0 चप्पल तथा सेल्फ केयर किट दिया गया।
जिला कुष्ठ परामर्शी, डॉ0 राजीव लोचन महतो ने बताया कि कुष्ठ रोगी खोज अभियान-2023 के अंतर्गत सहियाओं के द्वारा दिनांक 28 जून 2023 से 08 अगस्त 2023 तक चाकुलिया=32,बहरागोड़ा-27,
धालभूमगढ़-11,घाटशिला-17, मुसाबनी-19,डुमरिया-15, पोटका-43,जुगसलाई-72, पटमदा-34 तथा शहरी क्षेत्र में 38 कुल 308 नये कुष्ठ रोगियों की पहचान कर नि:शुल्क एम0डी0टी0 दवाई दिया किया गया।

डॉ0राजीव ने कहा कि किसी के शरीर में कोई भी दाग तथा दाग में निश्चित सुनापन हो तो तत्काल चिकित्सक से परामर्श लें।कुष्ठ रोग का सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में नि:शुल्क ईलाज उपलब्ध हैं।कुष्ठ रोग का जल्द ईलाज करने से दिव्यांगता से बचा जा सकता है।
डॉ0 राजीव के द्वारा एनसीडी क्लिनिक का निरीक्षण किया गया।वहाँ सीएचओ संगीता जी उपस्थित थी।उन्होंने बताया कि एनसीडी क्लिनिक में 30 वर्ष तथा 30 वर्ष से अधिक व्यक्तियों का नि:शुल्क मधुमेह तथा रक्तचाप जाँच किया जाना है।उसके बाद उन्होंने शृत शृंखला भण्डार का भी निरिक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस शिविर को सफल बनाने में अचिकित्सा सहायक अजय कुमार,एमपीडब्ल्यू सत्येन्द्र कुमार,प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक मयंक सिंह तथा प्रखंड लेखा प्रबंधक सुशील कुमार का योगदान रहा।

*==============================*

*# DLO Office – East Singhbhum, Jamshedpur*

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More