Jamshedpur News:क्रिएटिविटी एकेडमी का तीसरा वार्षिकोत्सव कुडी मोहंती ऑडिटोरियम में रंगारंग कार्यक्रम के साथ सम्पन्न
जमशेदपुर: एन रोड, बिष्टुपुर स्थित क्रिएटिविटी एकेडमी का तीसरा वार्षिकोत्सव कुडी मोहंती ऑडिटोरियम में रंगारंग कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ, जहाँ छोटे-छोटे बच्चों ने अपने अद्भुत डांस से हर किसी का मन मोहते हुए अचम्भित कर दिया। 100 से अधिक बच्चों ने अपने डांस कला का प्रदर्शन किया। नृत्य कला के इस जीवंत प्रदर्शन से लग ही नहीं रहा था कि इतने छोटे-छोटे बच्चे इतने बेहतरीन एवं सधे तरीके से डांस कर सकते हैं। उनके प्रत्येक डांस से दर्शकों एवं बच्चों के अभिभावकों ने जमकर ताली बजायी और वाहवाही की। उक्त जनकारी देते हुए क्रिएटिविटी के प्राचार्या श्रीमती अनुराधा रूंग्टा ने कहा कि शाम 5 बजे से 7 बजे तक चले इस डांस कार्यक्रम में बेहतरीन एवं विजयी बच्चों को एवार्ड एवं सर्टिफिकेट से नवाजा गया। पुनः उन्होंने कहा कि क्रिएटिविटी डांस एकेडमी का मकसद जमशेदपुर एवं इसके आस-पास के बच्चों में डांस कला का विस्तार करना है और सही मायने में क्रिएटिविटी उन्हें एक अच्छा मंच प्रदान कर रहा है। यहाँ आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों से कोई फिस नहीं ली जाती है और उन्हें डांस, म्युजिक, आर्ट, फोनिक्स आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। उक्त अवसर पर कुडी मोहंती ऑडिटोरियम बच्चों के अभिभावक अतिथियों से भरा हुआ था जिन्होंने उक्त कार्यक्रम की सराहना करते हुए क्रिएटिविटी के बेहतर भविष्य की कामना की।
Comments are closed.