Jamshedpur News:समाज की प्रगति में महिलाओं का योगदान सराहनीय- काले

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर काले द्वारा 'मातृशक्ति को नमन' कार्यक्रम आयोजित , *शहर की सफ़ाईकर्मियों को किया गया सम्मानित।*

38

जमशेदपुर।

नमन कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर ‘मातृशक्ति को नमन’ कार्यक्रम बहुत ही भव्य एवं गरिमामय तरीक़े से आयोजित किया गया जिसमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों से कई संस्थाओं की सैकड़ों महिलाएं इस कार्यक्रम में उपस्थित रही। जिसमें मुख्य रूप से शहर की सफ़ाईकर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित करने का कार्यक्रम रखा गया था।

इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बेहतर समाज की प्रगति में अपनी अहम भूमिका निभा रही समस्त मातृशक्ति को उनके अद्भुत आत्म बल, दृढ़ इच्छा-शक्ति और संकल्प को नमन करने का जो जिंदगी के हर विपरीत से विपरीत परिस्थिति में भी निडर और निर्भीक रहकर हर चुनौतियों का सामना करते हुए बेहतर समाज के प्रगति में अपनी अहम भूमिका अदा करती है।

इस मौके पर नमन के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने मातृशक्ति को संबोधित करते हुए कहा आपका अद्भुत आत्म बल,ज्ञदृढ़ इच्छा शक्ति और संकल्प को मैं हृदय की अनंत गहराइयों से नमन करता हूं, क्योंकि आप गृहस्थ जीवन से लेकर सार्वजनिक जीवन तक हर जगह , हर क्षेत्र में और हर परिस्थिति में अपना परचम लहरा रही हैं।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार बृजभूषण सिंह, बिमला प्रधान, जिला परिषद सदस्य देवयानी मूर्मू, जिला पार्षद कुसुम पुर्ती, क्रिडा भारती के राजीव कुमार, भागवत आचार्य कथावाचिका लता सिन्हा, महिला पतंजलि महामंत्री करूधरा सिंह, कायस्थ समाज महिला मोर्चा अध्यक्ष मंजू सिन्हा, भाजपा नेत्री राजपति देवी, वात्सल्य परिवार प्रमुख प्रीति श्रीवास्तव, भाजपा नेत्री ममता कपूर, समाजसेविका ब्यूटी तिवारी, हिंदी शिक्षिका बेल्डीह चर्च मीरा मिश्रा, इकोनामिक लेक्चर श्वेता सिंह, वाइस प्रिंसिपल विवेकानंद भुइयाडीह चंदा सिन्हा, बिना सिंह एल आई सी डिओ, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा नीरू सिंह, स्वदेशी जागरण मंच अनीता सिंह, एडवोकेट विनीत मिश्रा, एडवोकेट विनीता सिंह, एक्स एल आर आई अंशु सिंह, एडवोकेट रिया मित्रा सहित अन्य ने अपने अपने विचार रखे कार्यक्रम का संचालन रितिका श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रीना सिंह, मिष्टु सोना, बंदना नामता, पुतुल सिंह, मिनी सिंह, आरती मुखी, सावित्री देवी, डी मनी, सीमा जयसवाल, सुलोचना देवी, रंजीता राय, पल्लवी कौर, सीलू साहू, आभा वर्मा, लख्खी कौर, रिंकी देवी, ममता दास, लीना चौधरी, सिमी कश्यप, नमीता उपाध्याय, शुक्ला हलदर, संध्या दास, ममता सिंह सहित सैकड़ों महिलाओं ने भागीदारी निभाई।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More