जमशेदपुर
बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय जमशेदपुर द्वारा बिष्टुपुर मार्केट में सिक्का वितरण एवं बैंक नोट बदली मेला शिविर लगाया गया । बैंक द्वारा मार्केट के अंदर शिविर लगाने का मूल उद्देश्य जन साधारण को उनकी सुविधा एवं आवश्यकता के अनुसार सिक्के वितरण तथा कटे – फटे बैंक नोटों को सहजता से बदलने का अवसर प्रदान करना था । इस शिविर में स्थानीय दुकानदार सहित भारी संख्या में ग्राहकगण उपस्थित रहें एवं बैंक नोट बदलें और सिक्के वितरित किए गए ।
Comments are closed.