Jamshedpur News:शहर के रियल एस्टेट व्यवसायी रोहित सपपथी ने गोवा में राष्ट्रपति के साथ की शिष्टाचार भेंट
जमशेदपुर :शहर के रोहित सतपथी ने पुणे और गोवा में रियल एस्टेट व्यवसाय में शानदार काम किया है. जमशेदपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता आरएन सतपथी के बेटे रोहित ने पत्नी पूजा सतपथी के साथ गोवा दौरे पर पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार मुलाकात की. इस भेंट के दौरान पत्नी पूजा ने गोवा के राजभवन में माननीय राष्ट्रपति को भगवान जगन्नाथ की एक हस्तनिर्मित पेंटिंग भेंट की. रोहित ने बताया कि यह शिष्टाचार भेंट थी. लोयोला स्कूल के छात्र रहे रोहित ने पुणे से पढ़ाई की. बाद में वे रियल एस्टेट व्यवसाय में आ गये, जिसमें वे इन्वेस्टमेंट के साथ डेवलेपमेंट और ब्रोकरेज का काम करते हैं. बकौल रोहित, मैंने छोटी शुरूआत की. मगर उनके काम की बदौलत व्यवसाय को गति मिली और आज वे पुणे और गोवा में रियल एस्टेट के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम है.
Comments are closed.