Jamshedpur News:सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज में चैंबर अध्य्क्ष विजय आनंद मूनका ने किया झंडोत्तोलन

73

जमशेदपुर। सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा 77वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर चैम्बर भवन परिसर में झंडातोलन किया गया। पूर्वाहन 10:00 बजे सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विजय आनद मूनका ने झंडोत्तोलन किया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चैम्बर परिसर को सजाया गया है।

स्वतंत्रता दिवस की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि हम सबो के पूर्वजों ने अपने बलिदान की आहुति दी है, उसके प्रति हम सबों का यह कर्तव्य है कि हम सजक रहे, सचेत रहे। उन्होंने कहा कि खुद को तिल-तिल जाकर देश में आजादी का सूर्योदय करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों व देश की रक्षा हेतु सर्वस्व अर्पण करने वाले वीर जवानों म करता हूँ। आज भारत की संस्कृति, जीवंत लोकतांत्रिक परंपरा व 77 साल की उपलब्धियों पर गर्व करने का दिन है। इस कालखंड में देश ने बहुत कुछ देखा और आज विकास की नई गाथा लिख रहा है। उन्होंने कहा कि अगर हमारा देश यूं ही विकास की राह पर चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब हमारा देश फिर से विश्वगुरू बनेगा और दुनिया को एक नई राह दिखायेगा । उन्होंने कहा की स्वतंत्रता हमे अंग्रेजों से गुलामी से मिली परंतु हमे स्वतंत्रता अपने अहंकार से, अपने ईर्ष्या से, अपने अतिमहत्वकांक्षा से इन सबो से भी स्वतंत्रता अपने आप से भी लड़कर लेना होगा। उन्होंने कहा ही हमलोग जोबसीकेर्स हो गए है। जोबगिवर्स के जगह, व्यापारी उद्यमियों की पुरानी परंपरा है की हम जोबगिवर्स बने जोबसीकेर्स के जगह।

पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया, निर्मल काबरा, अशोक भालोटिया, सुरेश सोंथालिया, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष ट्रेड एंड कॉमर्स नितेश धूत, उपाध्यक्ष पीआरडब्ल्यू मुकेश मित्तल, ने भी स्वतंत्रता दिवस पर सुभकामना संदेश दिया।

झंडोत्तोलन कार्यक्रम के मौके पर किशोर गोलछा, भरत मकानी, अनिल मोदी, सांवरमल शर्मा, पीयूष चौधरी, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना, ओमप्रकाश रिंगसिया संदीप मुरारका, मोहित मुनका, विष्णु गोयल, बीएन शर्मा, ओमप्रकाश मुनका, विनोद कुमार शर्मा, श्रवण देबूका, पवन शर्मा, मनोज गोयल, दीपक चेतानी, राजीव अग्रवाल, अधिवक्ता सतीश, रामू देबुका, विनोद शर्मा, सांवरमल अग्रवाल, सन्नी संघी, मुकेश मित्तल, अरुण अग्रवाल, आकाश मोदी, शुभम सेन, लिप्पू शर्मा, उमेश ख़िरवाल, विष्णु गोयल, भोलानाथ चौधरी, मनोज अग्रवाल,नरेश मोदी, मनोज चेतानी, बिट्ठल अग्रवाल , हर्ष बाकरेवाल, अंकित मूनका, बबलू अग्रवाल, अजय भालोटिया, मंटू अग्रवाल, लिप्पू शर्मा, साहेब सिंह,मोहित शाह, प्रदीप बिदासरिया, पीयूष चौधरी सहित चैम्बर के पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्यगण, विभिन्न एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि सहित चैम्बर के सदस्य एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More