जमशेदपुर। कैलाश नगर व्यवसायी समिति, लाल बाबा ट्यूब कंपनी फाउंड्री कॉम्पलेक्स के व्यवसायियों ने सोमवार को जेएनएसी के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार से समिति के अध्यक्ष राजन सिंह के नेतृत्व में मुलाकात की। समिति ने नगर आयुक्त को बताया कि लाल बाबा फाउंड्री परिसर में विधायक सरयू राय के विधायक निधि से एक सड़क निर्माण का कार्य स्वीकृत हो गया था, उसका शिलान्यास भी हो गया था, लेकिन सड़क अब तक बनी नहीं है। समिति के सदस्यों ने उप नगर आयुक्त को कैम्पस में साफ-सफाई की कमी के बारे में भी बताया। इस पर उप नगर आयुक्त ने समिति सदस्यों को आश्वस्त किया कि वह इस पर अतिशीघ्र कार्रवाई करूंगा। उन्होंने एक कर्मचारी को साफ-सफाई के संबंध में डिप्युट भी कर दिया।
उप नगर आयुक्त से मिलने वालों में समिति के राधेश्याम जायसवाल, पिंटू भाटिया, कृष्णा शर्मा, हरगोविंद जायसवाल, राजा भाटिया, पिंटू जायसवाल, संजय सिंह, रिंकू सिंह, ईश्वर जायसवाल, अनिल शर्मा, भावेश नरेडी, जय सिंह, विमलेश सिंह, अशोक गोयल, मोहित गुप्ता, चंदन, अनूप प्रसाद और रतन गुप्ता शामिल थे।