जमशेदपुर : भूईयाडीह लकडीताल स्थित बकती बस्ती वासियों ने बस्ती में घर घर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए मंगलवार को पूर्व सांसद सह कांग्रेस के कार्यसमिति के सदस्य डॉ अजय कुमार को सम्मानित किया। इस संबंध में बस्ती निवासी संध्या दास ने बताया कि पिछले 30 वर्षों से बस्ती के लोगों को पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे थे। सुबह उठते ही पानी के जद्दोजहद करना पड़ता था। बस्ती में लगभग 200 घर है और यहां मात्र एक नल था जिससे 200 परिवारों का गुजारा करना पड़ रहा था। गर्मी के दिनों में पानी के लिए काफी परेशानियों का करना पड़ता था। हर घर में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए बस्ती वासियों ने डॉ अजय कुमार से गुहार लगाई। उन्होंने वादा किया था की तीन महीने में बस्ती में पानी उपलब्ध करा देंगे। उन्होंने अपना वादा पूरा किया। वहीं मौके पर अजय कुमार ने कहा कि पीने का पानी जैसे लोगों के मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन की जिम्मेवारी है। जिसका निर्वहन उन्हें करना चाहिए था। पिछले 30 वर्षों से इस बस्ती के लोग पानी के परेशान थे। और लोग सत्ता में रह कर भी लोगों को पानी नहीं उपलब्ध करा पाए क्योंकि उनकी इच्छाशक्ति नहीं थी। मेरे थोड़े से प्रयास से यदि लोगों को पानी जैसे जीवन के जरूरी सुविधा मिल जाती है। तो मैं यह प्रयास करता रहूंगा। यह राजनीति का विषय नहीं बल्कि यह लोगों की मूलभूत सुविधा का मामला है। मेरा प्रयास बेहतर जमशेदपुर बेहतर झारखंड बनाने का है। इसके लिए मैं निरंतर प्रयास करता रहूंगा।
Comments are closed.