Jamshedpur News:झारखंड में हुक्का बार पर प्रतिबंध, फिर कैसे जमशेदपुर के कई बार एवं रेस्टोरेंट में बेधड़क परोसा जा रहा—अंकित आनंद
जमशेदपुर.
UPDATE
झारखंड में हुक्का बार पर प्रतिबंध, फिर कैसे जमशेदपुर के कई बार एवं रेस्टोरेंट में बेधड़क परोसा जा रहा—अंकित आनंद
————–
जमशेदपुर.
राज्य में हुक्का पर प्रतिबंध घोषित है, लेकिन जमशेदपुर के कई बार और रेस्टोरेंट में बेधड़क परोसा जा रहा है. एक DD के नाम से चर्चित एक बार एंड रेस्टोरेंट ने तो बकायदा एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के मार्फ़त इंस्टाग्राम पर हुक्का परोसे जाने संबंधित विज्ञापन/प्रोमोशनल वीडियो जारी करवाया है. स्थानीय थाना/प्रशासन की रहस्यमयी चुप्पी और अभिज्ञता समझ से परे है. स्वास्थ्य मंत्री के विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिष्टुपुर जैसे पॉश इलाके में प्रतिबंधित नशे का नशापान करवाना क्या कानूनन सही है? भाजपा नेता सह शिक्षा सत्याग्रह के संस्थापक अंकित आनंद ने यह सवाल उठाया है.उन्होंने संबंधित वीडियो साक्ष्य के रुप में ट्वीट करते हुए सवाल उठाए हैं
भाजपा नेता अंकित आनंद ने ट्विटर पर माननीय मुख्यमंत्री सहित जिला प्रशासन का ध्यानाकृष्ट कराया है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि देर न करते हुए जिला प्रशासन नशे के व्यापार पर समुचित संज्ञान लेकर कार्रवाई सुनिश्चित करेगा.
उधर इस ट्वीट के बाद फूड ब्लाॅगर ने होटल के हुक्का बार वाला वीडियो कंटेट अपने अकाउंट से हटा दिया है.वहीं डबल डाउन कैफे बार(DD) की तरफ से मीडिया को एक बयान जारी कर बताया गया है कि डबल डाउन कैफे बार नियम कानून के तहत चलाया जा रहा है और वायरल प्रमोशनल वीडियो में उनके संस्थान का गलत चित्रण किया गया है.
(देखें उनका बयान)
वहीं पूरे शहर में इसकी चर्चा चल रही है कि आखिर वीडियो कंटेट को हटाया क्यों गया? बता दें कि कोरोना काल में ही झारखंड सरकार ने पान,गुटका समेत हुक्का बार को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया था.अब जबकि कोरोना का नया वेरिएंट आ गया है लोग चाहते हैं कि पुलिस प्रशासन ऐसे संचालकों पर कड़ाई करे जो हुक्का परोसते हों.
(देखें वो आदेश)
Comments are closed.