Jamshedpur News:भविष्य की शुभकामनाओं के साथ लोयोला में हुआ 64 वें एनुअल प्राइज नाइट का आयोजन
एकेडमिक एक्सलेंस के लिए छात्र छात्राएं हुए पुरस्कृत,बच्चों के नृत्य और गीत ने बांधा समां
जमशेदपुर.
जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित लोयोला स्कूल के फेजी ऑडिटोरियम में आज शाम एनुअल प्राइज नाइट का आयोजन हुआ जिसमें अपनी अपनी कक्षाओं और विषयों में अव्वल आने वाले छात्र छात्राओं को अवार्ड दिए गए.ICSE और ISC में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवालों छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया.कार्यक्रम फादर रेक्टर के एस जोसेफ के नेतृत्व में आयोजित हुआ.
कार्यक्रम की शुरुआत में ऋषभ गांगुली के नेतृत्व में शैक्षणिक जुलूस निकाला गया.कार्यक्रम के दौरान
छात्राओं ने नृत्य और गीत के माध्यम से सबको झूमने पर मजबूर कर दिया.वहीं प्राचार्य फादर विनोद फर्नांडीस ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जीतने की प्रबल इच्छा, सफलता की उत्कंठा और अपनी क्षमता के भरपूर इस्तेमाल पर जोर ही आगे सफलता के द्वार खोलता है.फादर विनोद ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.कार्यक्रम के अंत में वाइस प्रिंसीपल जयंती शेषाद्रि ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.इस मौके पर विनीता एक्का और अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
Comments are closed.