जमशेदपुर। सोनारी स्थित जूनियर कारमेल स्कूल के पीछे मैदान में आगामी 21 दिसंबर शनिवार को भब्य 22 वां श्री श्याम वार्षिक महोत्सव मनाने हेतु तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसका आयोजन श्री श्याम सेवा संघ सोनारी के द्वारा किया जायेगा। इस संबंध में संस्था के अध्यक्ष अशोक दीवान ने बताया की श्याम बाबा का भब्य दरबार तैयार करने हेतु पश्चिम बंगाल से 7 लोगो की टीम आयेगी। हजारों श्याम भक्तो के बैठने हेतु भब्य पंडाल का निर्माण सहित आकर्षक विद्युत सज्जा होगी। साज मे कोलकाता के अंकित पोद्दार ग्रुप की पुरी टीम भक्तो को झूमने पर मजबूर कर देगी। इस वर्ष भजनो की अमृत वर्षा हेतु बिकानेर राजस्थान से प्रवेश शर्मा, कोलकाता से जयंत ब्यास, टाटानगर से महाबीर अग्रवाल को आमंत्रित किया गया है। दोपहर में विशाल शोभा यात्रा निकलेगी, जो सोनारी राम मंदिर से प्रारम्भ होकर दोपहर 12.30 बजे सोनारी के मुख्य मार्गाे से गुजरती हुई आयोजन स्थल जूनियर कारमेल स्कूल के पीछे जायेगी। इसे सफल बनाने हेतु महिला सत्संग भवन सोनारी मे आयोजित हुई बैठक में संस्था के सभी सदस्य मौजूद थे। जय श्री श्याम के जय घोष के साथ बैठक का समापन हुआ। इस बैठक मे मुख्य रूप से समीर दीवान, पंकज अग्रवाल, रुपेश जैन, संदीप मित्तल, विकेश दीवान, श्याम अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, मनीष गर्ग, रुपेश अग्रवाल, गौतम अग्रवाल, राजेश टोड़ी, अरविन्द अग्रवाल, महाबीर अग्रवाल, अमित अग्रवाल, जीतेन्द्र साबु, अजय मित्तल आदि मौजूद थे।
Comments are closed.