जमशेदपुर। शहर की धार्मिक संस्था श्री महासर माता परिवार जमशेदपुर (कोल्हान) द्वारा कुलदेवी महासर माता का 15वां मासिक कीर्तन उत्सव बिष्टुपुर सत्यनारायण मंदिर में धूमधाम से मनाया गया। यजमान राहुल भालोटिया सपत्नी द्धारा पूजा अर्चना कर ज्योत प्रज्जवलित की गयी। पंडित रामजी पारिक ने पूजा की और सबको रक्षा सूत्र बांधा। इस अवसर पर स्थानीय भजन गायक रोहित गुलाटी, बंटी चांगिल, नेहा कौर द्वारा श्री गणेश वंदना से भजनों का शुभारंभ किया गया। कलाकारों द्धारा माता के चरणों में भजनों की अमृत वर्षा कर कुलदेवी का गुणगान किया गया। भजनों की शानदार प्रस्तुति पर भक्त माता के जयकारे लगाते हुए झूमते रहे। मुख्य आकर्षण माता का आलौकिक दरबार, भजनों की अमृत वर्षा, छप्पन भोग, महाप्रसाद आदि रहा। आरती के बाद 56 भोग का प्रसाद वितरण किया गया। इसे सफल बनाने में महासर माता परिवार संस्था के सभी भक्तों का सहयोग रहा।
Comments are closed.