जमशेदपुर : जमशेदपुर और इसके आस -पास के श्रेत्रो के रहने वाले लोगो को बारिश से राहत मिलने की संभावना नही है। एक बार फिर भारत मौसम विभाग (IMD) ने पूर्वी सिंहभूम जिले के लिए 15 जुलाई को भीषण और लगातार भारी वर्षा का पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग द्वारा जिले को रेड अलर्ट जोन में शामिल किया गया है। इस चेतावनी को देखते हुए जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कक्षा 12 तक के सभी सरकारी, निजी व अल्पसंख्यक विद्यालयों में मंगलवार को अवकाश की घोषणा की है।

यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा और जनहित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। उपायुक्त ने सभी विद्यालयों को आदेश का पालन सुनिश्चित करने को कहा है। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया है कि विद्यालय ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से पठन-पाठन की प्रक्रिया जारी रखें, ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो।
आदेश नहीं मानने पर होगी कार्रवाई
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई शैक्षणिक संस्था इस आदेश का उल्लंघन करती है, तो उसके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत कार्रवाई की जायेगी।
नदियों मे निगरानी
वही जमशेदपुर जिला प्रशासन ने जमशेदपुर होकर बहने वाली दो नदियों स्वर्णरेखा और खऱखाई नदी पर विशेष निगारानी ऱख ऱही है। हालाकि दोनो नदियों अभी खतरे के निशान से निचे बह रही है। इसके बावजूद जिला प्रशासन ने नीचले ईलाको मे रहने वाले लोगो को सर्तक रहने को कहा है।इसके अलावे उपायुक्त ने तीनों निकाय को विशेष दिशा- निर्देश जारी करते हुए आपदा को लेकर तैयार रहने को कहा हैं।
स्थिति पर नजर बनाए हुए है प्रशासन
प्रशासन ने बताया कि मौसम की स्थिति पर निरंतर निगरानी की जा रही है और जरूरत पड़ने पर आगे भी दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।
मुख्य बातें :
मौसम विभाग ने जिले को रेड जोन में रखा
15 जुलाई को कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद
ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था करने का निर्देश
आदेश का उल्लंघन करने पर होगी कानूनी कार्रवाई
सावधानी जरूरी :
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अत्यधिक आवश्यकता के बिना घर से बाहर न निकलें और जलजमाव से सतर्क रहें।