जमशेदपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री सूरज कुमार की मौत की जांच सीबीआई से कराने एवं 04 मार्च शुक्रवार तक बागबेड़ा पुलिस द्धारा कोर्ट में चार्जशीट नहीं देने पर 05 मार्च शनिवार से सूरज कुमार के परिजन बागबेड़ा थाना गेट पर धरना देंगें। इस संबंध में मृतक सूरज कुमार के पिता विजय कुमार ने डीजीपी, रांची, झारखंड और मृतक की पत्नी सपना देवी ने राज्य महिला आयोग, रांची को डाक के माध्यम से श्निवार को मांग पत्र भेजा हैं। मांग पत्र में बागबेड़ा थाना प्रभारी और मामले के अनुसंधानकर्त्ता पर हत्यारों को लाभ पहुॅचाने का शक जताया गया है, क्योंकि घटना के 75 दिन बाद भी कोर्ट में चार्जशीट नहीं जमा किया गया हैं। इतना ही नहीं मुख्य गवाहों का बयान भी बागबेड़ा पुलिस ने नही ंलिया हैं। मृतक के पिता और पत्नी को बागबेड़ा थाना प्रभारी और मामले के अनुसंधानकर्त्ता की कार्यशैली के कारण न्याय मिलने का भरोसा नहीं हैं, इसलिए मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की जा रही हैं। मालूम हो कि इस मामले में 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसमें सोनू सिंह, कमल शर्मा के साथ एक नाबालिग युवक शामिल है। इन लोगों ने सात दिसंबर को रात करीब 10 बजे हरहरगुट्टू पुराना बाजार के पास सूरज कुमार पर भुजाली, चापड़ व चाकू से हमला किया था। इलाज के दौरान सूरज की मौत हो गयी थी।
Comments are closed.