जमशेदपुर। झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव राकेश साहू के नेतृत्व में वीर शहीद भगवान बिरसा मुंडा के 123 वें शहादत दिवस पर साकची बड़ा गोल चक्कर स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर युुवा कांग्रेसियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राकेश साहू ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा के अनन्य प्रयासों से हमें स्वतंत्रता मिली. उनके योगदान को कभी भी भुलाया नही जा सकता है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस नेता सुरेंद्र शर्मा, युवा कांग्रेस के पूर्वी विधानसभा उपाध्यक्ष गौतम साहू, आलोक रंजन, संतोष सिंह, जिला सचिव संध्या दास, जय नारायण मुंडा, मनीष कुमार, संतोष पाल, विनय साहनी, सुमित साहू, हर्ष गुप्ता, लांडे सिंह आदि उपस्थित थे. सबने धरती आबा बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया और ‘ धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा अमर रहें’, ‘झारखण्ड के वीर शहीद अमर रहें’ और जय झारखण्ड का नारा लगाया.
Comments are closed.