Jamshedpur News:स्कूलों में जल योद्धा तैयार कर रहा यंग इंडियंस, जल संरक्षण के लिए बच्चों को किया जा रहा जागरुक
पानी की खपत के आधार पर बच्चे तैयार करेंगे रिपोर्ट कार्ड, पता चल सकेगा, किस काम में ज्यादा होती है पानी की खपत
जमशेदपुरः सीआईआई यंग इंडियंस ने पानी बचाने को लेकर जल जागरुकता अभियान जल योद्धा कार्यक्रम की शुरुआत की है। यह सालों भर चलने वाला कार्यक्रम है। इसके तहत यंग इंडियंस के मेंबर विभिन्न स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं और बच्चों को पानी बचाने को लेकर जागरुक किया जा रहा है।
यंग इंडियंस बच्चों के जरिए उनके परिवार तक पहुंच रहा है। कहा जा रहा है कि बच्चे अगर जागरुक होंगे तो वे दूसरों को भी जागरुक कर सकेंगे। इसके साथ ही वे अपने घर परिवार में भी लोगों को जल संरक्षण करने को प्रेरित करेंगे। इसलिए बच्चों को जल योद्धा के रूप में तैयार किया जा रहा है।
इस क्रम में आज शहर के चार स्कूलों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज सुबह 8 बजे से जमशेदपुर हाई स्कूल (हिंदी) में आयोजित कार्यक्रम में विवेक देबुका ने स्कूली बच्चों को जल संरक्षण अभियान के साथ ही जल योद्धा कार्यक्रम के बारे में बताया। उन्होंने बच्चों को पानी बचाने के साथ ही घर परिवार के सदस्यों को भी इसके लिए प्रेरित करने को कहा। इसके साथ ही मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में रितु गोयल, उमंग अग्रवाल, फियोना सरावगी, केपीएस कदमा में शालु खेतान और बरखा केडिया और केपीएस बर्मामाइंस में मोक्षिता और अंकित ने सत्र का संचालन किया।
इस दौरान बताया कि वातावरण में बदलाव आने के कारण मौसम पूर्नामुमानहीन होता जा रहा है। सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न हो रही है और पर्याप्त बारिश न होने के कारण कई तरह की परेशानी हो रही है। इसके साथ ही बच्चों को जल चक्र की जानकारी दी गई। उन्हें वाटर फुटप्रिंट के बारे में बताया गया साथ ही इससे जुड़े सर्वे में भी शामिल किया जा रहा है। बच्चों को घर और बाहर पानी काम कम से कम उपयोग और उसे कैसे बचाया जाए, इसके बारे में भी जानकारी दी गई। इसके साथ ही उन्हें कई तरीके भी बताए गए। कहा गया कि नहाने के लिए ताजे पानी का कम से कम उपयोग करना, घरेलु जरूरतों सफाई आदि के लिए वर्षा जल संचय और उपयोग करने साथ ही अपशिष्ट जल प्रबंधन के लिए अपनी प्रणाली में सुधार करने को कहा गया।
इसके साथ ही यंग इंडियंस द्वारा बच्चों को वाटर वॉरियर रिपोर्ट कार्ड भी दिया जा रहा है। इसके तहत उन्हें पानी से जुड़े सवालों को लेकर 10 दिनों की स्थिति पर रिपोर्ट कार्ड तैयार कर उसे वापस यंग इंडियंस को लौटाना है। इस रिपोर्ट के आधार पर पता चल सकेगा कि लोग किस कार्य में पानी का उपयोग ज्यादा कर रहे हैं और उस आधार पर लोगों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा पानी की बचत की जा सके। यंग इंडियंस के इस स्कोर कार्ड में 10 प्रश्न हैं, जिसके लिए 80 अंक निर्धारित किए गए हैं और 70 से ज्यादा अंक लाने वाले बच्चों को जल योद्धा माना जाएगा। इसके साथ ही 60 से 70 अंक लाने वालों को माना जाएगा कि वे जल योद्धा बनने की ओर अग्रसर हैं, 50 से 60 अंक वाले जल योद्धा के करीब हैं और 50 से कम वालों से ऐसा करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
Comments are closed.