जमशेदपुर : वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन ऑफ योगासना स्पोर्ट्स इंडिया भारत के प्रेसिडेंट योगीश्रेष्ठ अंशु सरकार को पुडुचेरी में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योगा प्रतियोगिता समारोह में पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगास्वामी ने सम्मानित किया. मुख्यमंत्री श्री रंगास्वामी ने श्री सरकार को मोमेंटो तथा प्रशस्ति पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा देशभर में योग का प्रचार प्रसार और अधिक करने का सुझाव दिया. विदित हो कि पुडुचेरी सरकार के पर्यटन विभाग की ओर से गत 4 से 7 जनवरी तक 29वीं अंतर्राष्ट्रीय योगासना फेस्टिवल- 2024 का आयोजन किया गया था, जिसमें अंशु सरकार को योग एक्सपर्ट के तौर पर आमंत्रित किया गया था. उक्त प्रतियोगिता में भारत के अलावा विश्व के कई देश के प्रतिभागी शामिल हुए.
उक्त अंतर्राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में अंशु सरकार ने विचारक की भूमिका निभाई. समापन समारोह में पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगास्वामी शामिल हुए तथा अंशु को उक्त सम्मान प्रदान कर उनकी हौंसला आफजाई की. इसके पूर्व समारोह के उद्घाटन समारोह मेें पुडुचेरी के राज्यपाल महामहिम तमिलिसै सोंदरराजन सहित पर्यटन विभाग के के मुरलीधरन, शिवा गोविंद तथा दशरथ सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे. ज्ञात हो कि अंशु सरकार को अबतक देश-विदेश में कई सम्मान तथा एवार्ड प्रदान किया गया है. उनके इस हालिया सम्मान पाने पर फेडरेशन के पदाधिकारी सहित योग से जुड़े अन्य पदाधिकारी व शहर के कई गणमान्य लोगों ने बधाई देते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी है.
Comments are closed.