जमशेदपुर।
महिला दिवस के अवसर पर वायआई जमशेदपुर ने रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी के सहयोग से जमशेदपुर की महिला उद्यमियों के लिए एक सत्र का आयोजन किया। सीएफई में आयोजित इस सत्र का नाम शी मीन्स बिज़नेस रखा गया। इसमें जया डोकानिया, स्मिता पारिख, सुमेधा गोयल और प्रियंका अग्रवाल जैसी प्रमुख महिला उद्यमियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में इन महिलाओं को अपने क्षेत्र के चैंपियन के रूप में मान्यता दी गई। कार्यक्रम का संचालन श्रद्धा आर अग्रवाल ने किया। यह कार्यक्रम लैंगिक बाधाओं को तोड़ने के लक्ष्य के साथ महत्वाकांक्षी महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने पर केंद्रित रहा। इस ख़ास सत्र में अरका जैन यूनिवर्सिटी, नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी, आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के छात्रों ने हिस्सा लिया और अपने क्षेत्र में सफलता की ऊंचाई छू रहीं महिलाओं के अनुभव का लाभ लिया। कार्यक्रम में विवेक देबुका, सिद्धार्थ अग्रवाल, रोहित केडिया, आकाश केडिया, अंकिता नरेडी, हर्ष केडिया, सुनील पारेख, नेहा अग्रवाल, दिव्या तनेजा, प्रांतिक कुमार उपस्थित थे।
Comments are closed.