Jamshedpur News :पॉजिटिव इंपैक्ट रेटिंग में एक्सएलआरआइ बना टॉप बिजनेस स्कूल

43

जमशेदपुर।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिजनेस स्कूलों की होने वाली पॉजिटिव इंपैक्ट रैंकिंग में इस बार एक्सएलआरआइ को “पायनियरिंग स्कूल” केटेगरी में सर्वश्रेष्ठ बिजनेस स्कूलों का खिताब दिया गया है. उच्चतम स्तर 5 को प्राप्त करने वाले बी-स्कूलों में एक्सएलआरआइ के अलावा छह अन्य बिजनेस स्कूलों को भी यह स्थान मिला है. जिसमें एशिया के छह जबकि साउथ एशिया के एक बिजनेस स्कूल को शामिल किया गया है. पॉजिटिव इंपैक्ट रेटिंग 2023 रिपोर्ट को न्यूयॉर्क में पॉजिटिव इंपैक्ट रेटिंग एसोसिएशन के प्रो. थॉमस डायलिक और ओइकोस इंटरनेशनल के उपाध्यक्ष सह पीआईआर बोर्ड के सदस्य लॉरिएन डिट्रिच ने पीआरएमइ ग्लोबल फोरम में लांच किया गया. इस वर्ष 25 देशों के 71 बिजनेस स्कूलों ने इसमें हिस्सा लिया.
एक्सएलआरआइ ने लगातार चौथे वर्ष पॉजिटिव इंपैक्ट रेटिंग में भाग लिया. एक्सएलआरआइ को वर्ष 2020 में लेवल 3 में जबकि उसके बाद से लगातार अब तक लेवल 5 में उच्चतम स्थान हासिल हुआ है. ओइकोस इंटरनेशनल के उपाध्यक्ष और पीआईआर बोर्ड के सदस्य लॉरिएन डिट्रिच ने कहा कि हमें छात्रों को उन दक्षताओं के साथ तैयार करने की आवश्यकता है जो उन्हें व्यवसाय, समाज और विश्व को सकारात्मक रूप से प्रभावित करने के लिए सशक्त बनाती हैं. सामाजिक या पर्यावरणीय मूल्य सृजन में बिज़नेस स्कूलों का अहम योगदान होने की बात कही.

इसे भी पढ़ें : –Jamshedpur XLRI :यूथ जोखिम लेने की क्षमता विकसित करें, कैरियर में फेल होने से डरें नहीं : संजीव कृष्ण

रेटिंग के दौरान विद्यार्थियों से पूछे गये थे 20 सवाल

 

रेटिंग सर्वेक्षण ने छात्रों से सात प्रासंगिक प्रभाव आयामों में 20 प्रश्न पूछे गये थे. जिसमें स्कूल का शासन और संस्कृति; अध्ययन कार्यक्रम, सीखने के तरीके और छात्र सहायता; एक रोल मॉडल और इसके सार्वजनिक जुड़ाव के रूप में संस्था समेत अन्य बिंदुओं पर जानकारी हासिल की गयी थी. विद्यार्थियों द्वारा पूछे गये सवालों के आधार पर बिजनेस स्कूल के समग्र पीआईआर स्कोर का उपयोग स्कूलों को पांच स्तरों पर स्थापित करने के लिए किया जाता है, जिसमें एक्सएलआरआई ने पीआईआर के उच्चतम स्तर को “पायनियरिंग स्कूल” के रूप में हासिल किया. इस रेटिंग में मुख्य रूप से बिजनेस स्कूलों में सामाजिक चुनौतियों से निबटने के साथ ही वैश्विक स्तर पर सतत विकास को लेकर क्या प्रयास किये जा रहे हैं, उस पर बिजनेस स्कूल को विभिन्न कसौटियों पर परखा गया.

इसे भी पढ़ें : –XLRI NEWS :कॉरपोरेट वर्ल्ड में सिर्फ आइक्यू और इक्यू ही नहीं बल्कि एसक्यू भी है जरूरी : डॉ पुष्प कुमार जोशी

कैसे हुआ सर्वे

पॉजिटिव इंपैक्ट रेटिंग के लिए अॉनलाइन सर्वे हुआ. डाटा संग्रह के कार्य में टीम अोइकॉस व संस्थान की एक टीम को शामिल किया गया है. ये इमेल व सोशल मीडिया कैंपेन के जरिये अलग-अलग तरीके से डाटा कलेक्शन किया गया. जिसमें एक्सएलआरआइ द्वारा सामाजिक चुनौतियों, पर्यावरणीय चुनौतियों से निबटने के साथ ही सतत विकास के लिए किये जाने वाले प्रयासों को कलमबंद किया गया. इसके बाद उक्त डाटा को अॉनलाइन सबमिट करने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न बिजनेस स्कूलों से तुलनात्मक आंकलन के बाद उसे जारी किया गया.

“एक्सएलआरआई में, हम हमेशा मानवता की भलाई के साथ एक स्थायी भविष्य बनाने की दिशा में अपने छात्रों के प्रयासों और योगदान को महत्व देते हैं. हमें खुशी हुई जब 2021, 2022 के बाद 2023 में भी एक्सएलआरआई को उच्चतम पीआईआर रेटिंग यानी लेवल 5 से सम्मानित किया गया. इस साल एक्सएलआरआइ अपनी स्थापना के 75 साल पूरे रहा है. एक्सएलआरआइ के विद्यार्थियों का विजन है कि वे वैश्विक स्तर पर अपने अच्छे कार्यों के जरिये ऐसी दुनिया का निर्माण करें जो हर मामले में खुशहाल हो.”
फादर एस जार्ज, एस.जे. , निदेशक, एक्सएलआरआइ

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More