JAMSHEDPUR NEWS :लेखिका डाॅली परिहार की पुस्तक “अवगाहन” का हुआ लोकार्पण

'अवगाहन' पुस्तक के मनोभाव को सिर्फ पढने की नहीं बल्कि समझने की आवश्यकता --अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत

0 116
AD POST

जमशेदपुर.

 

कदमा के स्वामी सहजानंद सरस्वती क्लब परिसर में डाॅली परिहार की तीसरी स्वरचित पुस्तक ‘अवगाहन’ का लोकार्पण हुआ.समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर एसडीओ शताब्दी मजूमदार उपस्थित हुईं.वहीं अन्य अतिथियों में प्रभात खबर के संपादक संजय मिश्रा और आकाशवाणी जमशेदपुर के अधिकारी राजीव तिवारी रहे. इस लोकार्पण समारोह का आयोजन अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के महिला आयाम की ओर से किया गया था.

कार्यक्रम का आरंभ माँ भारती और स्वामी विवेकानंद के समक्ष दीप प्रज्वलित और पुष्प अर्पित कर किया गया. महिला आयाम प्रमुख रूबी लाल ने ग्राहक गीत गाया और सह प्रमुख रीना परितोष ने संगठन मंत्र का वाचन किया.संगठन परिचय सह स्वागत वक्तव्य प्रांत उपाध्यक्ष ऐंजिल उपाध्याय ने दिया.सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ, उत्तरीय और प्रतीक चिन्ह देकर किया गया. उसके बाद”अवगाहन”पुस्तक का लोकार्पण मंचासीन अतिथियों ने किया.

कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी रत्ना भट्टाचार्य ने कहा कि डाॅली अपने मन की बात कह रही हैं और लिख रही है, वस्तुत: यही सशक्तिकरण है.

वरिष्ठ पत्रकार और संपादक संजय मिश्रा ने कहा कि ‘अवगाहन’ पुस्तक के मनोभाव को सिर्फ पढने की नहीं बल्कि समझने की आवश्यकता है. यह पुस्तक समाज से संवेदनशीलता की मांग करता है, साथ ही डाॅली परिहार के जुझारूपन को भी दर्शाता है.

AD POST

आकाशवाणी जमशेदपुर के अधिकारी राजीव तिवारी ने डाॅली को आशीर्वचन देते हुए उनके शब्द, सामर्थ्य और भाषा की समझ और पकड़ की प्रशंसा की.

डाॅली परिहार के जुझारू व्यक्तित्व पर बोलते हुए सागर चौबे ने कहा कि डाॅली के शब्द में शक्ति और संवेदना दोनों समाहित है.

प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सरिता सिंह ने डाॅली परिहार की साहित्यिक यात्रा को याद करते हुए उसके परिष्कृत साहित्यिक रूचि को बहुत सराहा.

डाॅली परिहार ने अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि ‘अवगाहन’ समाज में हो रहे अच्छी चीजों की प्रतिष्ठा करता है और नकारात्मक चीजों को टोकता है.डाॅली के पिता शिवमूर्ति ने डाॅली को समर्पित एक कविता का पाठ किया.डाॅली परिहार ने भी एक गीत की प्रस्तुति की.

कार्यक्रम का संचालन आरती शर्मा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन महिला आयाम प्रमुख रूबी लाल ने दिया.

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डाॅ अनीता शर्मा, पप्पू सिंह,सरिता सिंह, डाॅ कल्याणी कबीर,कृष्णा सिन्हा,माधुरी मिश्रा, तरूण कुमार, अनीता निधि,लक्ष्मी वेदुला , सागरिका, शिवमूर्ति सिंह, वेंकटेश, शंभु जायसवाल, वी प्रभु , तरूण कुमार, विक्रमादित्य, अखंड प्रताप सिंह व सुष्मिता सरकार इत्यादि की सराहनीय भूमिका रही.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

00:43